#अपराध

October 8, 2025

हिमाचल : पुल के नीचे बैठ ग्राहक का इंतजार कर रहा था तस्कर, पहुंच गई पुलिस- हुआ अरेस्ट

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

शेयर करें:

chitta smuggler man himachal pradesh police bilaspur

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के बरमाणा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। मामला मंगलवार को सामने आया जब पुलिस टीम ने सलापड़ क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में बैठे देखा।

 

संदिग्ध अवस्था में बैठा था युवक

 

जानकारी के अनुसार, बरमाणा पुलिस थाना की टीम नियमित गश्त पर थी। जब वह सलापड़ पुल के नीचे पहुंची, तो वहां एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा मिला। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 3.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : एक साथ 15 लोगों की मौ*त, आठ साल का राहुल अभी भी मलबे में दफन- तलाशी में जुटी टीमें

कहां से लाया था खेप?

 

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार युवक जिला बिलासपुर के जमथल गांव का निवासी है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे का यह पदार्थ वह कहां से लाया था और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।

 

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

 

डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि इस मामले में बरमाणा पुलिस थाना में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई जारी है और जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य व्यक्तियों तक भी पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस के ड्राइवर को नहीं मिला संभलने का मौका, पहाड़ी से गिरे मलबे ने छीन ली सांसें

पुलिस की सख्त चेतावनी

 

DSP धीमान ने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे समाज में फैल रहे इस जहर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख