#अपराध

August 27, 2025

हिमाचल में पंजाब के युवक से मिला चिट्टा, रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस- बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

बड़े नशा तस्कर गिरोह का हिस्सा हो सकता है युवक

शेयर करें:

Chitta Smuggler

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते पुलिस टीम आए दिन कई नशा तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

चिट्टे समेत युवक अरेस्ट

पुलिस टीम को ये सफलता गश्त के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने आरोपी से चिट्टे की खेप भी बरामद की है। अब पुलिस टीम ये पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर वो ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश से बिगड़े हालात, पेट्रोल-डीजल रिजर्व करने के आदेश- जानें क्यों

गश्त पर थी पुलिस टीम

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल बैजनाथ पुलिस थाने की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध दिखा। ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर उसे तलाशी के लिए रोका दिया।

चिट्टे की पुड़िया बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से 5.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी ने इस खेप को एक पुड़िया में रखा हुआ था। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप के अपने कब्जे में लेकर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:  वैष्णो देवी में भूस्खलन : 30 श्रद्धालुओं की गई जा*न, बढ़ सकता है आंकड़ा- कई लोग मलबे में दफन

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान 35 वर्षीय कुलवंत सिंह के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। पुलिस टीम ने कुलवंत के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे से जुड़े किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम आरोपी के रिकॉर्ड खंगाल रही है- ताकि पता चल सके कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में नशा तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के JBT शशिपाल को मिलेगा बड़ा सम्मान, 14 साल से स्टूडेंट्स को दे रहे स्पेशल ट्रेनिंग

बढ़ रही नशा तस्करी

हिमाचल पुलिस का यह त्वरित और सख्त एक्शन आने वाले दिनों में नशा कारोबारियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि को नशे का अड्डा बनाने की हर कोशिश नाकाम की जाएगी। हिमाचल पुलिस इस बढ़ते खतरे को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। नियमित चेकिंग, स्पेशल ऑपरेशनों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। फिर भी कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जैसे जिले नशा तस्करी के बड़े केंद्र बनते जा रहे हैं। यह न सिर्फ एक सामाजिक संकट है, बल्कि हिमाचल की शांत और धार्मिक छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख