#उपलब्धि

August 27, 2025

हिमाचल के JBT शशिपाल को मिलेगा बड़ा सम्मान, 14 साल से स्टूडेंट्स को दे रहे स्पेशल ट्रेनिंग

5000 बच्चों को दे चुके हैं ट्रेनिंग

शेयर करें:

National Teacher Award Shashi Paul

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक अच्छी खबर आई है। गवर्नमेंट मॉडल सेंटर प्राइमरी स्कूल शमरोर के शिक्षक शशि पॉल का चयन नेशनल टीचर अवॉर्ड 2025 के लिए हुआ है। ये खबर राज्य के लिए खुशी की खबर है। ये अवॉर्ड शशि को शिक्षक दिवस पर मिलेगा।

सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार

सोलन जिले के रामशहर के रहने वाले जूनियर बेसिक टीचर शशि पॉल ने अपने 14 साल के टीचिंग करियर में कई सराहनीय कार्य किए। इन्हीं की वजह से उनका चयन इस अवॉर्ड के लिए किया गया है। 

जिला स्तर पर मिला है सम्मान

राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से पहले पॉल को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) सोलन से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार (2022) और गणतंत्र दिवस पर जिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

सब आगे बढ़ें, कोई पीछे ना रहे

शशि ने साल 2011 में सोलन नियापी प्राइमरी स्कूल से टीचिंग की शुरुआत की थी। तभी से उनका प्रयास रहा है कि उनके सारे बच्चे पढ़ाई में आगे जाएं और कोई भी पीछे ना रहे।

5000 बच्चों को दे चुके ट्रेनिंग

पॉल बताते हैं कि उन्होंने छात्रों को आनलाइन ट्रेनिंग शुरू की। वे अब तक करीब 5 हजार बच्चों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। उनके करीब 250 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, लॉरेंस स्कूल और दूसरे प्रतिष्ठित स्कूलों के लिए हो चुका है।

18 लाख रूपयों की स्कॉलरशिप

पॉल बताते हैं कि उनकी स्टूडेंट आकांशी ठाकुर को 18 लाख रूपयों की स्कॉलरशिप मिल चुकी है। अब आकांशी लॉरेंस स्कूल सनावर में पढ़ाई कर रही हैं जिसकी सालाना फीस 16 लाख रूपये है।

24 छात्रों को लाखों की छात्रवृत्ति

उनके एक और स्टूडेंट समीर सिंह को 1.8 लाख रुपयों की छात्रवृत्ति मिली है। इससे वे अपनी शिक्षा जारी रख पा रहे हैं। पॉल के पढ़ाए गए 24 छात्रों ने 1.8 लाख रुपए की छात्रवृत्ति हासिल की है।

2020 में शुरू की ऑनलाइन कक्षाएं

पॉल बताते हैं कि उन्होंने कोरोना के दौरान यानी अप्रैल 2020 में मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की थीं। वे पांचवीं कक्षा के छात्रों को कोचिंग देते हैं। उनके 211 छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हो चुका है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख