#अपराध

May 10, 2024

हिमाचल: किराए के मकान से बेचते थे नशा, पति-पत्नी, देवर गिरफ्तार

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इस कारोबार में प्रदेश के युवाओं समेत कई पुरुष व महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा इस काले कारबोर से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक किराए के मकान से दंपत्ति समेत चार लोगों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है।

किराए के मकान में था नशा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वर्धमान चौक के पास किराए के एक मकान में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर मकान में दबिश दी। इस दौरान मकान में पति-पत्नी समेत चार लोग मौजूद थे।

मिली चिट्टे की खेप

इसी बीच पुलिस टीम द्वारा जब मकान की तलाशी ली गई तो उन्हें वहां से 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हरियाणा के 2 युवक गिरफ्तार, चरस की खेप हुई बरामद इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिट्टे की खेप को अपने कब्जे में लेकर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

ये हैं आरोपी

पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी दंपत्ति दिनेश कुमार, सपना शर्मा और मदन मोहन जिला हमीरपुर के सासन रैंथल नादौन के रहने वाले हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल के 80 युवकों को चिट्टा बेचता था ये तस्कर: साथियों ने पकड़वा दिया इनके अलावा आरोपी अर्शद जिला बिलासपुर के घुमारवीं का रहने वाला है। मदन मोहन और दिनेश कुमार दोनों भाई हैं। मदन मोहन उर्फ मोहित पहले भी चिट्टे के मामले में पकड़ा जा चुका है।

पुलिस रिमांड पर आरोपी

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी समेत चार आरोपियों को पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का यह पंचायत प्रधान कहता है- मुझे खुश कर दे- तेरा मकान बनवा दूंगा चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख