सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि, बाहरी राज्यों के तस्कर भी नशे का कारोबार करने बॉर्डर पार कर देवभूमि में पधारने लगे हैं। मगर प्रदेश में बाहरी राज्यों के नशा सौदागरों के हौसले पस्त करने के लिए हिमाचल पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। आए दिन पुलिस द्वारा नशा तस्करों को हवालात में डाला जा रहा है।
छोटे तस्करों ने पकड़वाया बड़ा सरदार
जानकारी के अनुसार, ताजा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। जहां बीते 3 मई को शहर के शमलेच आंजी में पुलिस के एक स्पेशल दल ने दो युवकों रमन व रवि के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।
यह भी पढ़ें : कार में दो युवकों के साथ सवार थी युवती, छिपा रखा था नशा
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड में कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपने मुख्य सप्लायर का नाम बताया जिसे सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पंचकूला का है मुख्य स्मगलर
मुख्य सप्लायर हरियाणा के पंचकूला का रहने वाला है। जिसका नाम हिम्मत है। साथ ही पुलिस ने उसके एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। जो कि पंजाब के मोहाली का रहने वाला है, उसका नाम प्रदीप कुमार बताया गया है।
SP बोले, 80 से अधिक युवा हैं उसके संपर्क में
SP सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, नशा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोलन पुलिस ने चिट्टे का मेन स्पलायर को पंचकूला से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की उम्मीदवार: पास में है 20,000 कैश, पूरी संपत्ति कितनी- जानें
अब तक उससे की गई पूछताछ में पता चला है कि हिमाचल प्रदेश के 80 से अधिक युवा इसके संपर्क में हैं। जिन्हें यह चिट्टा सप्लाई करता है। बाहरहाल पुलिस सख्ती से मामले की जांच कर रही है।