#अपराध

June 11, 2024

हिमाचल: घर में छिपा रखी थी नशे की खेप, ऐसे पकड़ में आया आरोपी

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद राज्य में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई लोग इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं और नशा तस्करी का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं। पुलिस द्वारा आए दिन कई लोगों को सलाखों के पीछे भी डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने हेरोइन की खेप के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में गिरी कार, मां-बाप ने खोया जवान बेटा, 26 साल थी उम्र

रिहायशी मकान में छुपाया था नशा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा की डमटाल थाना पुलिस को नशा तस्करी के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने सिरत गांव में एक रिहायशी मकान से 16 ग्राम हेरोइन/ चिट्टे के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

हेरोइन की खेप हुई बरामद

आरोपी की पहचान प्रथम कुमार निवासी गांव सिरत, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने यह खेप अपने घर पर छुपा कर रखी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में इन कर्मचारियों-पेंशनरों का बढ़ गया डीए, जानें कब से मिलेगा

पहले भी कई मामले हैं दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी के खिलाफ डमटाल थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है और इसके खिलाफ कई और भी मामले पंजीकृत हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी यह नशे की खेप कहां से लाया था और किसे बेचने वाला था। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख