#अपराध

January 21, 2026

हिमाचल से हरियाणा सप्लाई कर रहा था चरस : पुलिस ने बस में दबोचा युवक, ढेर सारी खेप बरामद

बस में सवारी बन कर बैठा था शातिर नशा तस्कर

शेयर करें:

Charas Smuggler

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी एक गंभीर सामाजिक और कानून-व्यवस्था की समस्या बनती जा रही है। शांत पहाड़ी राज्य को तस्कर अब ट्रांजिट रूट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। कभी चरस, कभी चिट्टा तो कभी नशीली गोलियों की खेप लगातार सामने आ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, हिमाचल पुलिस ने भी नशा माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और विशेष अभियानों के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।

चरस तस्कर हुआ अरेस्ट

इसी कड़ी में मंडी जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। औट थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को चरस की खेप के साथ दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, 28 फरवरी से पहले जारी हो जाएगा रोस्टर- जानें पूरी खबर

पुलिस ने लगा रखा था नाका

जानकारी के अनुसार, औट थाना की पुलिस टीम ने बीते दिन शालानाला सड़क पर राष्ट्रीय राजमार्ग-03  पर नियमित नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वहां से गुजर रही एक निजी बस को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार यात्रियों की बारीकी से जांच की जा रही थी।

बस में सवारी बन बैठा था तस्कर

चेकिंग के दौरान एक यात्री की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगीं। पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से 505 ग्राम चरस बरामद हुई। चरस को बड़ी होशियारी से छिपाकर रखा गया था, ताकि नाकाबंदी से बचा जा सके, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे तस्कर की चालाकी काम नहीं आई।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का आम आदमी को तोहफा- हेलीकॉप्टर में कर पाएंगे हिमाचल की सैर, 3 हजार आएगा खर्चा

आरोपी की पहचान

चरस की बरामदगी के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान अशोक कुमार पुत्र कर्म चंद के रूप में हुई है। आरोपी हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थानेश्वर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी निजी बस के माध्यम से नशीले पदार्थ को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की फिराक में था।

 

smuggler of haryana arrested in mandi with consignment of drug

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने बरामद चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औट में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2 बड़े चिट्टा गिरोह का पर्दाफाश- पुलिस ने पति-पत्नी समेत 7 को किया गिरफ्तार

SP मंडी का बयान

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क है। नशा माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस रिमांड लेकर उससे गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि तस्करी की पूरी कड़ी को तोड़ा जा सके।

अभियान सख्ती से रहेगा जारी

एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि हिमाचल पुलिस का नशा विरोधी अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों, राष्ट्रीय राजमार्गों और सार्वजनिक परिवहन साधनों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस का उद्देश्य सिर्फ तस्करों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना भी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख