#अपराध

November 19, 2024

हिमाचल : परेशान हुआ घूम रहा था युवक, चरस-हेरोइन की खेप निकला था बेचने

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की पतलीकूहल पुलिस टीम ने 29 वर्षीय एक युवक को हेरोइन और चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशे की इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए में बताई जा रही है।

हेरोइन-चरस के साथ युवक अरेस्ट

मिली जानकारी के अनुसार, पतलीकूहल पुलिस टीम वनोण मोड़ नग्गर क्षेत्र के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध लगा-जो कि परेशान हुआ घूम रहा था। पुलिस टीम ने पूछताछ की, लेकिन वो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में पुलिस ने शक का आधार पर युवक की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को उसके कब्जे से चिट्टा (हेरोइन) और चरस की खेप बरामद हुई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुखार ने छीन ली शिक्षक की जिंदगी, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

लाखों का नशा बरामद

इसके बाद पुलिस टीम ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 190 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान करन के रूप में हुई है- जो कि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। वर्तमान में करन कुल्लू जिले के रामशिला गांव में किराए के कमरे में रह रहा है।

बेचने आया था नशा

मामले की पुष्टि करते हुए पतलीकूहल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 और 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आोरपी से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वो ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। माना जा रहा है कि वो ये खेप किसी को बेचने आया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला पार्षद को शख्स ने सरेआम गली में घसीटा, सफाई करवा रही थी बेचारी

हिमाचल में बढ़ा नशे का प्रचलन

विदित रहे कि हिमाचल पुलिस ने हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत आए दिन सूबे में कई लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। हिमाचल में नशे का प्रचलन बढ़ना बेहद चिंता का विषय है। प्रदेश में बढ़ रहे इस काले कारोबार के लिए बाहरी राज्यों के तस्करों के साथ-साथ सूबे के कुछ लोग भी जिम्मेवार हैं। गौरतलब है कि हिमाचल के कुछ लोग नशे के इस काले कारोबार को खूब बढ़ावा दे रहे हैं। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही हैं- जो कि प्रदेश के भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक बात है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख