#अपराध

February 23, 2025

हिमाचल : दुकान में चल रहा था चरस का धंधा, पुलिस ने खेप संग धरा युवक

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

शेयर करें:

Charas Smuggler

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की है।

चरस तस्कर अरेस्ट

पुलिस को ये सफलता गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने पर मिली है। पुलिस ने खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की ये रेल लाइन इंडियन आर्मी को देगी मजबूती, वॉर में सैनिकों की करेगी बड़ी मदद

दुकान में दी दबिश

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पुलवाहल में स्थित एक दुकान में व्यक्ति के पास चरस की खेप मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान में दबिश देकर तलाश ली। पुलिस को दुकान में देख व्यक्ति हक्का-बक्का रह गया।

भारी मात्रा में चरस बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को दुकान में से 94.040 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय अमर सिंह के रूप में हुई है- जो कि माटल गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : "सुख राज" में अच्छे दिन! महंगा हुआ सफर- HRTC बस में पैर रखते ही देना होगा 10 रुपए किराया

बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडल पुलिस अधिकारी  सुशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वो ये खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था। उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में नशे के किसी बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो पाएगा।

बढ़ रहा नशे का कारोबार

हिमाचल प्रदेश आज नशे के बढ़ते जाल में फंसता जा रहा है। एक समय शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह राज्य अब नशा तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों की दुर्गमता और पड़ोसी राज्यों से लगी सीमाओं के कारण यहां नशे की तस्करी तेजी से फैल रही है। सूबे में विशेषकर युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र भी अब ड्रग्स, चरस, हेरोइन (चिट्टा), अफीम और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह नेटवर्क इतना मजबूत हो चुका है कि इसे पूरी तरह खत्म करना मुश्किल साबित हो रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख