#अपराध
May 17, 2025
हिमाचल : कार से बरामद हुई चरस और हेरोइन की खेप, सलाखों के पीछे पहुंचे 3 तस्कर
सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस टीम
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में पुलिस टीम नशा तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी के चलते पुलिस टीम द्वारा आए दिन कई तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है- यहां पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बीते 24 घंटों के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को नशीले पदार्थों के साथ धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों से हेरोइन और चरस की अच्छी-खासी मात्रा बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों मामलों में NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
पहला मामला मनाली से सामने आया है- यहां ब्राण रोड पर पुलिस ने शक के आधार पर संदिग्ध कार को तलाशी के लिए रोका था। इस दौरान पुलिस टीम ने कार चालक से 4.20 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान साहिल नेगी (30) के रूप में हुई है- जो कि गांव बालाबेहड़, कुल्लू का रहने वाला है।
दूसरी कार्रवाई भूंतर पुलिस द्वारा मणिकर्ण रोड पर जच्छणी के पास की गई। यहां एक युवक को नाकाबंदी के दौरान तलाशी ली गई, तो उससे 606 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान दीपू (21) निवासी गांव गाहर, कुल्लू के रूप में हुई है।
तीसरी कार्रवाई मणिकर्ण क्षेत्र के सुमारोपा में की गई, जहां पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ और तलाशी में 81 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान पूर्ण महेश (31) निवासी गांव तलाड़ी के रूप में की गई है। उसके खिलाफ भी धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कुल्लू के SP कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशे की इन खेपों के पीछे के सप्लायर नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही यह भी सामने लाने की कोशिश की जा रही है कि पकड़े गए आरोपी किससे यह नशा खरीदते थे और कहां-कहां इसकी सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने कहा कि जिला में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।