#अपराध

December 18, 2025

हिमाचल : बच्चों को घर में अकेला छोड़ भाई के कमरे में गया पिता, अगली सुबह लट*का मिला

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, रो-रो कर हो रहा बुरा हाल

शेयर करें:

BSL Employee Quarter Himachal Police

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सुंदरनगर स्थित BSL परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

फंदे से लटका मिला कर्मचारी

परिजनों ने बताया कि रात को अपने भाई के क्वार्टर में सोने गया था। वहां उसने भाई को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसकी नींद पूरी नहीं हो रही है। इतना कह कर वो सोने चला गया और अगली सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हंसते-खेलते दो परिवार उजड़े, एक ने निगला जह*र; दूसरे की पशुशाला में मिली देह

घर पर ये कही आखिरी बात

जानकारी के अनुसार, क्वार्टर नंबर S-1/84  गौरव कुमार ने बीते मंगलवार रात को घर पर कहा कि उसे सर्दी हो गई है- ऐसे में वो आज बच्चों के साथ नहीं सोएगा। इतना कहने के बाद वो अपने भाई के क्वार्टर में सोने चला गया।

कुछ दिन से नहीं आ रही नींद

गौरव ने अपने भाई से कहा कि मुझे कुछ दिनों से ठीक से नींद नहीं आ रही है। अभी मैं सोने जा रहा हूं, लेकिन तुम मुझे सुबह जल्दी मत उठाना। इतनी बात के बाद दोनों भाई सोने चले गए। सुबह जब काफी देर तक गौरव कमरे से बाहर नहीं आया तो उसको भाई उसे जगाने पुहंचा।

यह भी पढ़ें : देवता चालदा महासू के आगे चलता है न्याय का प्रतीक- पश्मी पहुंचे 70 बकरे, गांववासी करेंगे सेवा

भाई के उड़े होश

कमरे का दरवाजा खोलते ही भाई के होश उड़ गए। उसने देखा कि गौरव कमरे में फंगे से लटका हुआ था। उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। लोगों ने किसी तरह गौरव को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या बोले गौरव के परिजन?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP भारत भूषण ने बताया कि पुलिस टीम ने धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों ने भी गौरव की मौत को लेकर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख