#अपराध

February 9, 2025

हिमाचल : ट्यूशन के बहाने घर से निकला था लड़का, परिवार को मिला दो दिन बाद

किन्नौर का बच्चा मंडी के सुंदरनगर पहुंचा

शेयर करें:

Himachal News

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से लापता हुए नाबालिग बच्चे को पुलिस टीम ने सुरक्षित ढूंढ लिया है। पुलिस टीम ने बच्चे को मंडी जिले के सुंदरनगर से बरामद किया है। बच्चा बिल्कुल सही-सलामत है और अपने अब अपने माता-पिता के पास है।

घर से लापता हो गया नाबालिग

आपको बात दें कि बीती 6 फरवरी को रामनी गांव का बच्चा ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकला था। मगर देर शाम तक भी वो वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर आसपास और रिश्तेदारों के यहां बच्चे को हर जगह तलाशा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। बच्चे के अचानक ऐसे लापता हो जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चंद दिनों में उजड़ गया परिवार, बेटी के बाद अब घर से उठेगी मां की अर्थी

निकला था ट्यूशन पढ़ने

परिजनों ने अगली सुबह यानी 7 फरवरी को झांकड़ी पुलिस थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लापता बच्चे के पिता ने मीना राम ने पुलिस को पूरी बात बताई और जल्द से जल्द बच्चे को सही-सलामत ढूंढने की गुहार लगाई।

दर-दर भटक रहा था परिवार

बच्चे की खोज में परिवार दर-दर भटक रहा था। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस टीम ने डिजिटल और मानवीस संसाधनों की मदद से दो दिन के अंदर बच्चे को ढूंढ निकाला। पुलिस टीम को बच्चा मंडी के सुंदरनगर से मिला।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु; मची चीख-पुकार

 

मामले की पुष्टि करते हुए DSP रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि बच्चा सकुल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच अभी भी जारी है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि बच्चा किन्नौर से सुंदरनगर कैसे पहुंचा और क्यों गया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख