#अपराध

August 11, 2025

खुद भी BCS से ही पढ़ा है किडनैपर, विदेशी नंबर से किया था फोन- फैमिली बैकग्राउंड सुन उड़ेंगे होश

आउटिंग के बहाने कार में बिठाया

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बड़ा अपराध सामने आया है, जहां देश के नामी बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्रों को कार में लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर लिया गया। आरोपी ने बच्चों को गनपॉइंट और चाकू की धमकी देकर बंधक बनाया और फिरौती के लिए योजना बनाई थी।

आउटिंग के बहाने कार में बिठाया

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बच्चों को सुरक्षित छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 9 अगस्त को छठी कक्षा के तीन छात्र- वेदांश (कुल्लू), हितेंद्र (मोहाली) और अंगद (करनाल) आउटिंग के लिए स्कूल गेट से बाहर निकले।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! फिर बारिश का अलर्ट जारी- 3 जिलों के लिए अगले 96 घंटे भारी

इसी दौरान आरोपी सुमित सूद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उन्हें माल रोड छोड़ देगा। बच्चे उसकी I-10 कार में बैठ गए। इसके बाद आरोपी ने उनकी आंखों पर पट्टी और मुंह पर टेप लगाकर चुप करा दिया।

चौथी मंजिल पर रखा

आरोपी गाड़ी में हथियार रखे हुए था और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता रहा। वह बच्चों को शिमला से करीब 60 किमी दूर कोकूनाला ले गया और वहां एक घर की चौथी मंजिल पर बंधक बनाकर रखा। जब पुलिस ने उन्हें बरामद किया, वे सहमे और डरे हुए थे।

यह भी पढ़ें : किन्नर कैलाश यात्रा में एक और श्रद्धालु ने तोड़ा दम, पार्वती कुंड से ऊपर पड़ी मिली देह

शेयर मार्केट में घाटा

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शेयर मार्केट में लाखों रुपये गंवा चुका था और कर्ज में डूबा था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अमीर परिवारों के बच्चों को किडनैप कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई। BCS स्कूल में देश के नामी लोगों के बच्चे पढ़ते हैं, इसलिए उसने इन्हें निशाना बनाया।

CCTV, फर्जी नंबर प्लेट से खुला राज

स्कूल के CCTV फुटेज में आरोपी की गाड़ी कैद हो गई। उसने अपनी I-10 कार पर दिल्ली की वैगनआर का फर्जी नंबर DL5CS6117 लगाया हुआ था। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की और गाड़ी की तलाश शुरू की। कोटखाई के पास लोकल लोगों ने गाड़ी की पहचान की, जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और बच्चों को छुड़ा लिया।

आरोपी भी BCS का पूर्व छात्र

आरोपी सुमित सूद खुद भी BCS स्कूल से पढ़ा हुआ है, जिससे उसे बच्चों की मूवमेंट की पूरी जानकारी थी। वह विवाहित है और दो बच्चों का पिता है। उसके माता-पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और परिवार की समाज में अच्छी साख है।

यह भी पढ़ें : BCS शिमला से छठी के 3 छात्र लापता : नहीं मिल रहा कोई सुराग, माता-पिता की बढ़ी चिंता

विदेशी कॉल से शक गहराया

फिरौती के लिए बच्चों के परिजनों को जिस नंबर से कॉल आया, वह कैलिफोर्निया (अमेरिका) का था। पुलिस अब आरोपी के विदेशी कनेक्शन की भी जांच कर रही है। आरोपी के पास से हथियार, ग्लव्स और रस्सी भी बरामद किए गए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख