#अपराध
March 22, 2025
हिमाचल : भारतीय सेना का जवान चिट्टे के साथ गिरफ्तार, जानें कितना मिला नशा
पंजाब रेजिमेंट में अमृतसर में है कार्यरत
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार में आम लोगों के साथ साथ सरकारी कर्मचारी भी पुलिस के हाथ लग रहे हैं। राजधानी शिमला में ही अब तक पुलिस ने तीन बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए 150 से अधिक लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इन आरोपियों में युवा वर्ग के अलावा महिलाएं, पुरुष, स्कूली छात्रों के अलावा सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने अब चिट्टे के साथ भारतीय सेना के एक जवान को भी पकड़ा है।
हिमाचल के ऊना जिला के सन्हाल में पुलिस ने एक भारतीय सेना के जवान को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना के किसी जवान का चिट्टे के साथ पकड़ा जाना शायद हिमाचल का पहला ही मामला होगा। इस जवान को ऊना जिला की बंगाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.67 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : 'लक्कड़ माफिया' का कारनामा: पकड़ी गई चोरी तो गाड़ी ही जला दी, जानें कहां का है केस..
चिट्टे के साथ पकड़े गए भारतीय सेना के जवान की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव सन्हाल जिला ऊना के रूप में हुई है। जवान राकेश कुमार पंजाब रेजिमेंट में अमृतसर में कार्यरत है और इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने उसे चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सोनू चिट्टा गैंग का भंडाफोड़: 80 लोगों का नेटवर्क, 11 गिरफ्तार- ऐसे होती थी सप्लाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर के समय बंगाणा पुलिस की टीम सन्हाल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर राकेश कुमार की तलाशी ली। तलाशी लेने पर राकेश कुमार के पास से पुलिस को 1.67 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि आज शनिवार को ही राजधानी शिमला में भी पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने शिमला के तहत आते रामपुर बुशहर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए अंतर्राज्यीय हेरोइन तस्करी में लिप्त सोनू गैंग का पर्दाफाश किया था। बता दें कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैए जिसमें चिट्टे की खेप सहित सोने के जेबर भी हाथ लगे थे। पहले पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसके बाद 9 और आरोपी गिरफ्तार हुए है।
यह भी पढ़ें : बद्दी की एक और लेडी ऑफिसर चर्चा में... वायरल हुआ वीडियो, व्यापारियों को हड़काकर निकाला
पुलिस ने 3 मार्च को कार्रवाई करते हुए सोहन लाल (करसोग) और गीता श्रेष्ठ (मंडी) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 26.68 ग्राम चिट्टा, 4.50 लाख रुपये के गहने, मोबाइल और 4,72,537 रुपये बैंक खातों में फ्रीज किए गए।