#विविध
March 22, 2025
बद्दी की एक और लेडी ऑफिसर चर्चा में... वायरल हुआ वीडियो, व्यापारियों को हड़काकर निकाला
इल्मा अफरोज के बाद अब बद्दी MC कमिश्नर टकराईं शहर के व्यापारियों से
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के बद्दी की पूर्व एसपी इल्मा अफरोज राज्य सरकार से सीधे जा भिड़ी थीं। नतीजा रहा उनका ट्रांसफर। अब बद्दी की एक और लेडी ऑफिसर सुर्खियों में आ गई हैं। वायरल हुए एक वीडियो में वे दुकानों के अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों को हड़काकर कह रही हैं कि उन्हें धक्के मारकर दफ्तर से निकाल दिया जाएगा।
ये ऑफिसर और कोई नहीं, सोलन जिले के बद्दी नगर निगम की कमिश्नर और आईएएस सोनाक्षी सिंह तोमर हैं। एक वीडियो में सोनाक्षी सिंह तोमर शहर के व्यापारियों के साथ मीटिंग कर रही हैं। नगर निगम में दुकानों के आगे निर्माण को लेकर यह विवाद चल रहा है। 9 मीटर से आगे जमीन पर निर्माण को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने नियम-कानूनों को आधार बनाकर व्यापारियों को बताया कि वह अपनी जमीन पर भी निर्माण नहीं कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए परमिशन लेनी होगी। जबकि व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम बनने से पहले ही उनके निर्माण हुए हैं।
बद्दी की एक और लेडी अफसर चर्चाओं में है- इनका वीडियोे भी जमकर वायरल हो रहा है। देखें pic.twitter.com/TYaH5L7XN4
— kajol chauhan (@THEKAYCEEvoice1) March 22, 2025
व्यापारियों का आरोप है कि कमिश्नर ने उनके साथ बदतमीजी की, जबरन कार्यालय से धक्का देकर निकाला और पुलिस को बुलाकर मामला दर्ज करने की धमकी दी। वीडियो में कमीश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर कहती सुनाई दे रही हैं कि वह बदतमीजी से बात न करें, वर्ना वे पुलिस को बुलाकर केस दर्ज करवाएंगी और धक्के मारकर उन्हें बाहर निकलवा देंगी। महिला अफसर कहती हैं कि मेरे से आप इस तरह से बात नहीं कर सकते हैं। बीच में व्यापारी कहते सुनाई दे रहे हैं कि यह तो उनकी इच्छा है।
यह भी पढ़ें : 'लक्कड़ माफिया' का कारनामा: पकड़ी गई चोरी तो गाड़ी ही जला दी, जानें कहां का है केस..
बद्दी के व्यापारियों ने शुक्रवार को सोनाक्षी सिंह तोमर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए काले झंडे लेकर जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीएम बद्दी के माध्यम से CM को ज्ञापन देकर कमिश्नर के तबादले और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एसडीएम बद्दी विवेक महाजन का अब कहना है कि दोनों पक्षों से बात कर मामला सुलझाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता को मिलकर चलना है और व्यापारियों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा। बद्दी के विकास के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं और सभी से साथ देने की अपील की है।