#अपराध

June 11, 2024

गाड़ी पर लगाया AMBULANCE का स्टीकर और हिमाचल आ गए: लगा 23 हजार जुर्माना

शेयर करें:

कुल्लू। देश के निचले इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण सैकड़ों सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों के कई पर्यटक घूमने आ रहे हैं। ऐसे में कई बार कुछ पर्यटक बहुत ऊट-पटांग हरकतें करते हैं। मगर उन्हें उनकी कुछ गलतियां काफी भारी पड़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ पर्यटन नगरी मनाली में पंजाब के पर्यटकों के साथ हुआ है। जोकि निजी वाहन को एंबुलेंस बनाकर हिमाचल घूमने पहुंचे थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल में निकली भर्ती: 10वीं पास को भी मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

निजी वाहन को बनाया एंबुलेंस

बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस द्वारा यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम रामबाग चौक पर पंजाब के नंबर की एक एंबुलेंस पहुंची। जिस पर नीली बत्ती भी लगी हुई थी।

23 हजार रूपए का कटा चालान

पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को रोका और दस्तावेज मांगे। मगर वाहन चालक हरवीर सिंह निवासी लुधियाना ना तो अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखा पाया और ना ही वाहन में लिखे एंबुलेंस और नीली बत्ती से संबंधित कोई दस्तावेज पेश कर पाया। जिसके चलते पुलिस टीम ने यातायात नियम तोड़ने के लिए वाहन का 23 हजार रुपए का चालान काटा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में इन कर्मचारियों-पेंशनरों का बढ़ गया डीए, जानें कब से मिलेगा

नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामग्री

मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को वाहन की तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस टीम द्वारा पंजाब के पर्यटकों को नीली बत्ती लगाने, निजी वाहन का व्यवसायिक इस्तेमाल करने और बिना लाइसेंस के ड्राइव करने के लिए कुल 23 हजार रुपए का चालान किया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख