#अपराध

January 12, 2026

हिमाचल: 20 वर्षीय विवाहिता ने पति को व्हाट्सएप पर लिखा, "मैं म*र जाऊंगी" उसके बाद हुई लापता

घर से राशन लेने बाजार गई विवाहिता नहीं लौटी वापस

शेयर करें:

Chamba Missing Girl

चंबा। शांत माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में अब हत्या, दुष्कर्म सहित आए दिन महिलाआंे और युवतियों के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबरें सामने आ रही हैं। जिसने देवभूमि को झकझोर कर रख दिया है। कहीं काम के बहाने घर से निकली महिला वापस नहीं लौटती, तो कहीं मोबाइल पर रहस्यमयी संदेश भेजने के बाद संपर्क टूट जाता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला अब चंबा जिला से सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता व्हाट्सएप पर भावुक संदेश भेजने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है।

कहां का है मामला

मामला हिमाचल के चंबा जिला के उपमंडल चुराह से सामने आया है। यहां की एक 20 साल की विवाहित महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत देहग्रां के त्रड़ोग गांव की रहने वाली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई है। पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: होटल में लग रही थी जिस्म की बोली, 24 वर्षीय युवती ग्राहकों को परोस रही थी लड़कियां

राशन लेने गई थी विवाहिता

जानकारी के अनुसार त्रड़ोग गांव निवासी फारूख खान ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2024 में निशा (काल्पनिक नाम) से हुआ था। 8 जनवरी 2026 को रोजमर्रा की तरह वह सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था। करीब 10 बजे पत्नी से फोन पर बातचीत हुई, जिसमें उसने झज्जाकोठी क्षेत्र में राशन लेने जाने की बात कही थी।

व्हाट्सएप पर पति को मैसेज भेज हुई लापता

पति ने बताया कि दोपहर के बाद जब उसने पत्नी से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन कॉल रिसीव नहीं हुई। कुछ समय बाद पत्नी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हुई, लेकिन उसने सिर्फ एक छोटा.सा संदेश भेजा, जिसमें लिखा था "मैं मर जाऊंगी"। इस संदेश के बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला अनाथ और विधवाएं भी होंगी BPL सूची में शामिल, हजारों परिवारों को राहत

शाम के समय दोबारा संपर्क होने पर महिला ने बताया कि वह देहरादून में है और इसके तुरंत बाद फोन काट दिया। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों, परिचितों और मायके पक्ष में तलाश की, लेकिन जब कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और महिला की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि महिला की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चाय पीने गए ड्राइवर-कंडक्टर, खाई में लुढ़की स्टार्ट बस- महिला की मौ.त, बच्चे समेत 4 घायल

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में महिलाओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सुरक्षा और सामाजिक हालात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। चंबा का यह मामला भी इन्हीं चिंताजनक घटनाओं की कड़ी में एक और गंभीर उदाहरण बनकर सामने आया है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख