#अपराध
January 14, 2025
हिमाचल: शाही महात्मा गैंग के 41 आरोपियों को मिली जमानत, मायूस हुई शिमला
जानें क्या होगा शिमला पुलिस का अगला कदम
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा सप्लायरों खास कर चिट्टे की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले साल यानी 2024 में पुलिस ने तीन बड़े नशे के गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। इसमें सबसे बड़ा गैंग शाही महात्मा गैंग था। पुलिस ने इस गैंग के 46 आरोपियों को चिट्टा तस्करी के आरोप में सलाखों के पीछे पहुंचाया था। लेकिन अब इन आरोपियों को जिला अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है।
बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गए शाही महात्मा गैंग के 46 आरोपियों में से जिला अदालत ने 41 आरोपियों को जमानत दे दी है। जिससे शिमला पुलिस काफी मायूस है। जिला अदालत ने इन आरोपियों में से 33 को पहले जमानत दे दी थी और अब आठ और आरोपियों को जिला अदालत से बेल मिल गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया था। लेकिन अब इन्हें जमानत मिलने के बाद पुलिस की जमीनी स्तर पर काम कर रही टीम को काफी निराशा हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल से जुड़ा है हरियाणा BJP चीफ का केस: पूरी पार्टी का नाम खराब
सूत्रों की मानें तो पुलिस अब इन सभी आरोपियों की जमानत को रद्द करने के लिए एक याचिका दायर करेगी। जिसकी पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है। आरोपियांे को मिली जमानत पर एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य बोले-ठेकेदारों को दिए जा रहे 80 करोड़, जयराम ठाकुर को दी ये नसीहत
एसपी शिमला ने बताया कि शाही महात्मा गैंग को पकड़ना काफी मुश्किल था, लेकिन पुलिस के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक ने दिन रात मेहनत की और इस गैंग के 46 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। हालांकि इन आरोपियों को जमानत मिल गई है, लेकिन शिमला पुलिस इनकी जमानत रद्द करने के लिए एक याचिका दायर करेगी।
बड़ी बात यह है कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए पुलिस के इस अभियान में पहली बार पता चला कि नशा तस्करी के भी गैंग होते हैं। पुलिस ने ऐसे तीन गैंग का पर्दाफाश किया, जो हिमाचल में नशा तस्करी कर रहे थे। जिसमें शाही महात्मा गैंग, जिसे शशि नेगी नाम का शख्स चला रहा था। दूसरा कुमारसैन के दलीप नाम के शख्स का राधे राधे गैंग। और तीसरा रंजन नाम का गैंग जो कोटखाई में सक्रिय था।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू, डिप्टी CM और प्रतिभा सिंह आज जाएंगे दिल्ली- अहम बैठक में लेंगे भाग
शाही महात्मा गैंग का खुलासा उस समय हुआ था जब शिमला पुलिस ने 2024 में सितंबर माह में इस गैंग के मुख्य सरगना मुद्दसीर अहम्मद को कोटखाई में 468 ग्राम चिट्टे के साथ अरेस्ट किया था। यह मुख्य सरगना कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है और पाकिस्तान से चिट्टा तस्करी के नेटवर्क के जरिये हिमाचल प्रदेश तक चिट्टा सप्लाई कर रहा था। बता दंे कि साल 2024 में शिमला पुलिस ने नशा तस्करी के 280 केस दर्ज किए गए और 612 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।