#अपराध

November 20, 2024

हिमाचल : दोस्तों के साथ बाजार गया युवक लापता, तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। जिले की पार्वती वैली के तोष इलाके में एक  युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के लापता हो जाने से उसका परिवार बेहद परेशान हैं और उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

परिजनों ने अपने स्तर पर युवक की हर जगह तलाश की है, लेकिन उसका कहीं कुछ पता वहीं चल पाया। जिसके चलते अब परिजनों ने पुलिस थाने में .युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुखार ने छीन ली शिक्षक की जिंदगी, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

पांच दिन से नहीं लौटा घर

लापता युवक की पहचान 32 वर्षीयी डुगलू राम के रूप में हुई है- जो कि तोष गांव का रहने वाला है। डुगलू पिछले 5 दिन से लापता है और उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

दोस्तों के साथ गया था बाजार

मिली जानकारी के अनुसार, बीती 15 नवंबर को डुगलू अपने दोस्तों के साथ खरीददारी करने के लिए घर से भुंतर गया था। इसी बीच भुंतर से वो कहीं गुम हो गया- उसके दोस्तों ने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिला। उधर, परिजनों ने भी सभी रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों के यहां डुगलू के बारे में पता किया। मगर किसी को डुगलू के बारे में कुछ पता नहीं था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : परेशान हुआ घूम रहा था युवक, चरस-हेरोइन की खेप निकला था बेचने

दर-दर भटक रहे परेशान

डुगलू के परिजन काफी परेशान हैं और डुगलू के सही-सलामत घर वापस आने की प्रार्थना कर रहे हैं। परिजन डुगलू की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। परिजनों ने पुलिस टीम से डुगलू को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।

खोज में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा डुगलू के दोस्तों से पूछताछ की जाएगी- जिनके साथ डुगलू भुंतर गया था। पुलिस टीम मौके पर लगे CCTV की फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि डुगलू का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख