#अपराध

April 15, 2025

हिमाचल : सोशल मीडिया पर एड देख महिला को आया लालच, पैसा कमाने के चक्कर में लुटाई जमा पूंजी

महिला ने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया पैसा

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से अपराधिक गतिविधियों में काफी इजाफा हो रहा है। सूबे में ठगी, जालसाजी और चोरी-चकारी तो मानो आम सी बात हो गई है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां शातिर ठगों ने निवेश में भारी मुनाफे का झांसा देकर एक महिला से 2 करोड़ 59 लाख रुपए हड़प लिए हैं।

महिला से 2 करोड़ 59 लाख रुपए की ठगी

पीड़ित महिला को ठगी के बारे में तब पता चला- जब काफी समय बाद भी उसे ना तो कोई लाभ मिला और ना ही कोई मूलधन वापस आया। महिला ने शातिर ठगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें : माता चिंतपूर्णी ने संवारे बिगड़े काम, श्रद्धालुल ने मंदिर में चढ़ाया आलीशान चांदी का छत्र

मोटी कमाई करने का दिया झांसा

आपको बता दें कि ऑनलाइन ठगी का ये सनसनीखेज मामला कांगड़ा जिले के पपरोला क्षेत्र से सामने आया है। यहां की एक महिला से शातिर ठगों ने निवेश में भारी मुनाफे का झांसा देकर 2 करोड़ 59 लाख रुपये हड़प लिए। महिला ने यह पूरी राशि धीरे-धीरे कई महीनों में विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाई, लेकिन जब काफी समय बाद भी उसे न तो कोई लाभ मिला और न ही मूलधन वापस आया, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ।

सोशल मीडिया पर देखा विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, महिला ने सोशल मीडिया पर एक निवेश से संबंधित विज्ञापन देखा जिसमें कम समय में अधिक मुनाफा देने का दावा किया गया था। जब महिला ने उस पोस्ट पर क्लिक किया, तो उसे एक वेबसाइट और संपर्क नंबर मिला, जिसके जरिए उसे निवेश के फायदों और योजनाओं की जानकारी दी गई। शातिरों ने महिला को विभिन्न स्कीमों के जरिए रकम दुगनी-तिगुनी करने का झांसा दिया और इस तरह उसका भरोसा जीत लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी लगा कर घर जा रहे थे चार दोस्त, गहरी खाई में गिर गई कार

अलग-अलग खातों में भेजती रही पैसे

धीरे-धीरे महिला उनके जाल में उलझती चली गई और पिछले वर्ष से अब तक विभिन्न चरणों में 2.59 करोड़ रुपये शातिरों के बताए गए खातों में ट्रांसफर करती रही। इस पूरी अवधि में महिला ने अपने परिजनों को भी इस निवेश योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। जब काफी समय बीत जाने के बावजूद उसे कोई मुनाफा नहीं मिला और बार-बार पूछने पर शातिरों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया, तब जाकर उसे ठगी का अंदेशा हुआ।

 

अब पीड़िता ने साइबर क्राइम थाना, उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला में लिखित शिकायत दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी साइबर क्राइम प्रवीन धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया या अनजाने प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले ऑनलाइन निवेश के झांसे में न आएं, क्योंकि इन माध्यमों का इस्तेमाल कर ठग भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख