#अव्यवस्था

April 24, 2024

ये कैसी व्यवस्था: पेशी के लिए पति को गोद उठाकर कोर्ट पहुंची महिला

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा जनता के हित में किए गए बड़े-बड़े दावे विफल होते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां सुक्खू सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। वहीं, दूसरी तरफ इन लोगों को सरकारी कार्यालयों में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दिव्यांग पति को गोद में लेकर पेशी के लिए पहुंची महिला

सुक्खू सरकार की नाकामी का ऐसा ही एक नमूना प्रेदश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में देखने को मिला। यहां सरकाघाट उपमंडल के लघु सचिवालय में लिफ्ट खराब होने के कारण एक 60 वर्षीय महिला सुकरी देवी को अपने दिव्यांग पति को गोद में उठाकर चौथी मंजिल तक जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी सीमेंट से बन रहा था निजी मकान, पहुंच गई विजिलेंस

भूमि विवाद को लेकर थी पेशी

दरअसल, जिला मंडी के धरमौणी गांव के रहने वाले 70 वर्षीय दिव्यांग शंकर दास टिक्कर पंचायत का वार्ड सदस्य रह चुका है। कुछ साल पहले अधरंग का अटैक होने के कारण वह दिव्यांग हो गया। मंगलवार को एसडीएम कोर्ट में उसकी अपनी बहनों और ग्रामीणों के साथ चल रहे भूमि विवाद को लेकर कोर्ट में पेशी थी।

चौथी मंजिल तक चढ़ी सीढ़ियां

मगर यहां लिफ्ट खराब होने के कारण उसकी पत्नी सुकरी देवी को उसे गोद में उठाकर सीढ़ियां चढ़कर चौथी मंजिल पर जाना पड़ा। इस दौरान उनकी की बेटी ने भी मां की मदद की, जो कि कोई भाई ना होने का कारण अपने माता-पिता के पास रहती है। एसडीएम कोर्ट में पेशी के बाद सुकरी देवी वापस उसे उठाकर नीचे भी लेकर आई।
यह भी पढ़ें: ‘CM पर दया आती है, सपनों में भूत की तरह आता है सुधीर शर्मा’`

बुजुर्गों और दिव्यांगों को हो रही परेशानी

लोगों का कहना है कि पेशी के लिए आने वाले लोगों के लिए अधिकारियों द्वारा कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। लिफ्ट खराब होने के कारण लघु सचिवालय में आने वाले बुजर्गों और दिव्यांगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बेहद शर्मनाक है यह बात

वहीं, हिमाचल प्रदेश दिव्यांग कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि लघु सचिवालय में पिछले 6 महीने से बुजर्गों और दिव्यांगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रशासन बजट का बहाना देकर अपना पीछा छुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही लिफ्ट को ठीक नहीं करवाया गया तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दिव्यांगजनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने कहा कि लिफ्ट को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख