Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: सरकारी सीमेंट से बन रहा था निजी मकान, पहुंच गई विजिलेंस

हिमाचल: सरकारी सीमेंट से बन रहा था निजी मकान, पहुंच गई विजिलेंस

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से एक हैरान करने वाला सामने आया है। जिसके कारण स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, विजिलेंस की टीम द्वारा जिला चंबा की एक पंचायत में छापेमारी कर निजी कार्य में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल होते हुए पाया गया है।

सरकारी सीमेंट के 14 बैग हुए बरामद

विजिलेंस की टीम को मौके पर से सरकारी सीमेंट के 14 भरे हुए बैग बरामद हुए हैं। विजिलेंस टीम ने यह मामला पुलिस विभाग को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नया समीकरण! हमीरपुर से मुकेश, तो कांगड़ा से बाली को टिकट की तैयारी

बनाया जा रहा था निजी घर

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस विभाग के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत करियां में देश राज नाम के व्यक्ति द्वारा अपना मकान बनाने के लिए सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सरकारी कर्मचारी की सांठगांठ

इसी के चलते विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर मौके पर से 14 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किए। जिन पर नॉट फॉर सेल और सरकारी आपूर्ति बैग लिखा हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी सरकारी कर्मचारी की सांठगांठ के चलते इस तरह की धांधली को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ हुआ मोए-मोए: FB से हटानी पड़ेगी कंगना की फोटो

पुलिस टीम कर रही मामले की जांच

वहीं, मामले की षुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मुख्यालय में आईओ अधिकारी ना होने के कारण विजिलेंस टीम ने यह मामला पुलिस विभाग को सौंपा है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि इस व्यक्ति को सरकारी सीमेंट कहां से मिला है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments