#अव्यवस्था
July 29, 2025
ऊना अस्पताल में मरीजों को परोसी कीड़ों वाली दाल, खाने की थाली देख भड़के लोग
डिनर करने लगा था मरीज, खाना देख उड़े होश
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल उस वक्त खुल गई जब सोमवार रात मरीजों को परोसी गई दाल में कीड़ा निकल आया। घटना के बाद से अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
इस गंभीर लापरवाही ने न केवल अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों में भी जबरदस्त रोष फैल गया। मरीज द्वारा इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि खाने में कीड़ा तैर रहा है। यह दृश्य किसी भी मरीज के लिए भयावह और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। जानकारी के अनुसार, यह खाना एक निजी ठेकेदार के माध्यम से तैयार कराया जाता है जिसे टेंडर के ज़रिए अस्पताल में मरीजों के लिए तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात रोज की तरह अस्पताल में भर्ती मरीजों को डिनर परोसा गया। मगर जैसे ही मरीजों ने खाना शुरू किया, एक मरीज को दाल में कीड़ा दिखाई दिया। इस पर मरीज ने तुरंत दाल की फोटो और वीडियो बना ली और संबंधित अधिकारियों को शिकायत दी। अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है।
वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें मरीज द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है और वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खाना जिस निजी ठेकेदार से बनवाया जाता है, उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है। यदि जांच में ठेकेदार की लापरवाही साबित होती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस घटना ने प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। लोगों का कहना है कि पहले से ही बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अगर अस्पताल में शुद्ध और सुरक्षित भोजन भी न मिल पाए, तो यह सीधे तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन है। स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में किसी और मरीज को ऐसी अव्यवस्था का शिकार न होना पड़े।