#अव्यवस्था

October 27, 2025

हिमाचल में व्यवस्था पतन ! सिरमौर के बाद अब बिलासपुर में बीच सड़क खड़े पोल उठा रहे कई सवाल

घुमारवीं से शाहतलाई की मुख्य सड़क पर पोल

शेयर करें:

Himachal News

बिलासपुर। कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में देखा गया कि कैसे लोक निर्माण विभाग ने बिजली के खंभों के बीच में ही सड़क बना दी। मानों ऐसा लग रहा हो कि सड़क में लगे पोल हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। अब ऐसा ही कुछ मामला बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र से सामने आया है। ये वही क्षेत्र है जहां हाल ही में एक बस हादसे में 16 लोगों ने जान गंवा दी थी। अब यहां के बरठीं बाजार में भी सिरमौर जैसा मामला सामने आया है। यहां पर भी सड़क के बीच लगा बिजली का पोल हादसों को निमंत्रण दे रहा है।

सड़क के बीच में बिजली का पोल

झंडूता उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बरठीं बाजार से चिंताजनक मामला सामने आया है। बाजार में सड़क के बीच लगा बिजली का पोल हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है लेकिन सोचने वाली बात है कि संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: अपनों का विरोध दरकिनार कर सीएम सुक्खू अब इस ऑफिस को शिमला से धर्मशाला कर रहे शिफ्ट

लोक निर्माण विभाग है लापरवाह

कई बार शिकायत करने के बाद एक महीना पहले विभाग ने सड़क की दूसरी ओर पोल तो लगा दिया लेकिन विभाग फिर भी बिजली की तारें उस पर नहीं लगा सका जो अभी भी उसी पोल पर लगी हुई हैं। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग शुरुआत से ही इस मामले में लापरवाह रहा।

हर समय रहता है घटना का डर

सड़क के विस्तारीकरण के समय लोक निर्माण विभाग ने बिजली के पोल की दूसरी तरफ भी सड़क को पक्का कर दिया। इसी लापरवाही के चलते बिजली का पोल सड़क के बीच में आ गया। ऐसे में यहां हर समय किसी भी तरह की घटना का डर बना रहता है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में शुरू हो रही 'बिजली मित्र' भर्ती, सुक्खू सरकार ने बढ़ा दिया मानदेय; जानें कितना मिलेगा

शिकायतों का नहीं पड़ रहा असर

स्थानीय लोग बताते हैं कि इस समस्या के बारे में बार-बार विभाग को शिकायत की गई लेकिन अभी तक इस पोल को यहां से नहीं हटाया गया। लोग बताते हैं कि ये सड़क घुमारवीं से शाहतलाई के लिए मुख्य सड़क है जिससे इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी ज्यादा है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख