#अव्यवस्था
October 28, 2025
वोट चोर निकला हिमाचल का BLO, प्रधान पत्नी को जिताने के लिए कर दिया खेला
चम्बा में वोटर लिस्ट विवाद, राजनीतिक लाभ का शक
शेयर करें:

चम्बा। हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनाव स्थगित होने के बाद मतदाता सूची से नाम गायब होने और वोट न बनने की शिकायतें सामने आ रही हैं। चम्बा जिले की ग्राम पंचायत जटकरी के लांघा बूथ से ग्रामीणों ने बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
स्थानीय स्कूल के ड्राइंग टीचर को बीएलओ बताकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर कई लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए। नए मतदाताओं के वोट भी नहीं बनाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि 2021 के पंचायती चुनाव में उन्होंने मतदान किया था, लेकिन 2025 की नई वोटर लिस्ट में उनका नाम गायब है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से झूठ बोलकर निकला था राजीव, अब गोबिंद सागर में मिली देह- जानें क्या है मामला
डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि कुछ क्षेत्रों से ऐसी शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव स्थगित होने के कारण विकास खंड अधिकारी के पास यह अधिकार है कि गलती से हटे नामों को दोबारा जोड़ा जा सके। बीएलओ से संबंधित शिकायत पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दर्द को सेवा में बदलकर अंजू बनी मिसाल, एंबुलेंस ड्राइवर के तौर पर दे रही सेवाएं
एक ग्रामीण ने डीसी दफ्तर में कहा कि हमने 2021 में वोट डाला था, लेकिन अब हमारे नाम लिस्ट से गायब हैं। कई लोगों का नाम हटाया गया है और यह राजनीतिक कारणों से हुआ लगता है। उन्होंने प्रशासन से न्याय और उचित कार्रवाई की मांग की। इस मामले ने स्थानीय लोगों में चिंता और गुस्सा बढ़ा दिया है। अब सबकी निगाहें प्रशासन और चुनाव आयोग की कार्रवाई पर लगी हुई हैं।