#उपलब्धि

March 11, 2025

हिमाचल की शान में बेटी ने लगाए चार चांद, ऑफिसर अकादमी की टॉपर बना झटका गोल्ड मेडल

पूरे बैच में अव्वल रही प्रगति, 157 कैडेट्स को पछाड़ा

शेयर करें:

Pragati Thakur

सोलन। पहाड़ी राज्य हिमाचल की होनहार बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। भारतीय सेना में भी इन बेटियों का काफी बोल-बाला है। इसी कड़ी में अब सोलन जिले की बेटी प्रगति ठाकुर ने भी हिमाचल की शान को चार चांद लगा दिए। प्रगति ने हिमाचल का नाम देशभर में रोशन कर दिया है।

पूरे बैच में अव्वल रही प्रगति

प्रगति ने चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई OTA से अपना प्रशिक्षण पूरा कर 332 आर्टिलरी रेजिमेंट में नियुक्ति प्राप्रगति ने पूरे बैच में पहला स्थान हासिल किया है- जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। प्त की है। प्रगति अकादमी अंडर ऑफिसर भी रहीं- जो कि कैडेट्स के बीच सबसे वरिष्ठ पद होता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा मुक्ति केंद्र का कारनामा, युवकों पर बरसाए लात-घूसे- हालत देख कांप जाएगी रूह

ट्रेनिंग अकादमी में झटका गोल्ड

आपको बता दें कि बीती 8 मार्च को हुई ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में कुल 157 कैडेट्स शामिल हुए- जिनमें 133 पुरुष और 24 महिला कैडेट्स थे। इसी परेड में प्रगति को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

कहां से हुई प्रगति की पढ़ाई?

प्रगति ने 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, जतोग से हासिल की। फिर संजौली कॉलेज शिमला से प्रगति ने स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद प्रगति ने CDS की परीक्षा उत्तीर्ण की और SSB का इंटरव्यू पास कर प्रगति ने सेना में अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा किया। प्रगति की पासंगि आउट परेड में उनके माता-पिता उनके कंधे पर बैज लगाते हुए भावुक हो गए। बेटी की सफलता देख उनकी आंखें खुशी से नम हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, कल यहां होंगे इंटरव्यू- जानें पूरी डिटेल

रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन हैं पिता

प्रगति ठाकुर का परिवार भी सेना से जुड़ा रहा है। प्रगति के पिता बालक राम इंडियन आर्मी से ऑनरेरी कैप्टन के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं। प्रगति की मां मीना ठाकुर गृहिणी हैं। बेटी की इस उपलब्धि को लेकर माता-पिता बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि प्रगति ने मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया कि अगर दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

 

प्रगति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अन्य परिवारजनों और शिक्षकों को दिया है। प्रगति की इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रगति के घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख