#अपराध
August 24, 2025
हिमाचल : कबाड़ खरीदने के बहाने गांव में घुसा शातिर, थैली में डाला डेढ़ साल का मासूम; फिर...
पूरे गांव के लोगों में चिंता का माहौल- पुलिस से मांगी मदद
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। सोलन जिले के नालागढ़ में एक ऐसी घटना पेश आई है- जिसके बाद से लोगों के दिलों में डर का माहौल है। इस घटना ने लोगों की नींद उड़ा दी है।
दरअसल, नालागढ़ उपमंडल में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के सदस्य भेष बदल कर गांव में बच्चे चुराने के लिए घुस रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह घटना बीते मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे रामशहर तहसील के जांडू गांव में पेश आई है। मगर मामले की शिकायत बीते शुक्रवार को पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। लोगों ने बताया कि काले कपड़े से मुंह ढके दो अज्ञात व्यक्ति कबाड़ खरीदने के बहाने गांव में घुसे।
इसी दौरान एक घर में अकेला बैठे करीब 1 साल 4 महीने के मासूम बच्चे को उठाकर सफेद थैले में डालने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही बच्चे ने जोर-जोर से रोना और चिल्लाना शुरू किया, तभी स्कूल से लौट रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनते ही आरोपी घबरा गए और बच्चे को जमीन पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मासूम के पिता राजीव कुमार, जो पेशे से चालक हैं, ने बताया कि उनका बेटा 15 साल बाद पैदा हुआ है। घटना के समय उनकी पत्नी पड़ोस में गई हुई थी और बच्चा घर में अकेला था। राजीव ने कहा कि इस घटना ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया।
हम इतने डर गए थे कि तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए, लेकिन अब हमने हिम्मत कर कंट्रोल रूम नंबर 112 पर कॉल करके शिकायत कर दी है। हमारी मांग है कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और गांव में सुरक्षा बढ़ाई जाए।
इस घटना के बाद पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब जांडू क्षेत्र में बच्चा चोरी की चर्चा हुई हो। गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि पहले इसे अफवाह माना जाता था, लेकिन इस बार तो बच्चा उठाने की कोशिश सामने आई है।
कबाड़ बीनने वालों और फेरीवालों की गतिविधियों पर तुरंत नजर रखनी चाहिए। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बद्दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गांव में लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स के जरिए भी आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है। पुलिस ने गांववासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पुलिस को सूचित करें।
प्रदेश में बीते कुछ समय से बच्चा चोरी की अफवाहें और घटनाएं लोगों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं। यह ताजा मामला अब उन आशंकाओं को और पुख्ता करता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को सिर्फ जांच तक सीमित न रहकर गांवों में गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल मिल सके।