#उपलब्धि

May 16, 2025

हिमाचल की टॉपर बनी मुदिता, पिता करते हैं दुकानदारी- बेटी बनना चाहती है डॉक्टर

प्रदेश भर में मुदिता ने हासिल किया तीसरा रैंक

शेयर करें:

Mudita Sharma

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के स्वारघाट स्थित गुज्जर हट्टी की बेटी मुदिता शर्मा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99.14 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

गणित और कंप्यूटर में 100 में से 100 अंक

मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मुदिता ने गणित और कंप्यूटर साइंस में पूर्णांक प्राप्त किए हैं। मुदिता बताती है कि वह प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी और जो कुछ भी स्कूल में पढ़ाया जाता, उसी को गहराई से समझकर दोहराती थीं। उनका मानना है कि नियमितता, समर्पण और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का नया प्लान- इस जिला में लगेगा देश का पहला ऐसा उद्योग, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

पिता करते हैं दुकानदारी

मुदिता के पिता पंकज शर्मा एक दुकानदार हैं और माता गृहिणी। उसने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और शिक्षकों ने उन्हें हमेशा सकारात्मक सोच और आत्मबल बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

डॉक्टर बनना चाहती है बेटी

साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुदिता डॉक्टर बनने का सपना संजोए हुए है और अपनी मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है। मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य आरए ठाकुर ने मुदिता की सफलता पर गर्व जताया और मिठाई खिलाकर उसका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मुदिता ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे स्कूल का नाम रोशन किया है। यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली से शिमला तक फैला रखा था चिट्टे का नेटवर्क, व्हाट्सएप से चलता था ड्रग रूट- 50 अरेस्ट

हाल ही में जारी हुआ था रिजल्ट

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया था, जिसमें मुदिता ने 99.14 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर शिक्षा जगत में एक नई मिसाल पेश की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख