#उपलब्धि

April 29, 2024

हिमाचल: टॉपर लिस्ट में चमका ध्रुव, पाया 5वां स्थान; जानें क्या है सपना

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होते ही प्रदेश भर के बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई। पूरे परिणाम में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का अधिक बोलबाला रहा। मगर इस बीच साइंस स्ट्रीम के छात्र ध्रुव शर्मा ने पांचवां स्थान हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहरा दिया।

साइंस स्ट्रीम में हासिल किया पांचवा स्थान

बता दें कि आज दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। इसमें साइंस स्ट्रीम के छात्र ध्रुव शर्मा ने पांचवां स्थान हासिल किया है। यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी है 12वीं की टॉपर कामाक्षी, पिता चलाते हैं दुकान

बैंक मैनेजर हैं पिता माता हैं शिक्षिका

ध्रुव गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्का परोह का छात्र है। ध्रुव के पिता जिनका नाम अरुण कुमार है। जो कि यूको बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। ध्रुव की माता शिक्षिका हैं। यह भी पढ़ें: HP Board 12th Result: छात्रों को 24 घंटें में मिलेगा 12वीं का सर्टिफिकेट, जानें कैसे

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है ध्रुव

ध्रुव शर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। जिसके लिए ध्रुव ने सुनियोजित तरीके से बीटेक की तैयारी भी शुरू कर दी है। ध्रुव ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता, भाई व तमाम शिक्षकों को दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: चालक की बेटी ने हासिल किया 7वां स्थान, बैंक अधिकारी बनना है सपना

मेहनत के साथ शिक्षकों परिजनों का साथ जरूरी

अपनी इस सफलता पर ध्रुव ने बताया कि किसी भी लक्ष्य को साधने के लिए जितनी कड़ी मेहनत करना आवश्यक होती है। इसके साथ उतना ही जरूरी होता है कि छात्रों को उसके शिक्षकों और परिवार का भी भरपूर प्रोत्साहन और साथ मिले। यह भी पढ़ें: HP Board 12th Result: कामाक्षी और छाया ने किया टॉप, 98.80 अंक किए हासिल

संस्थान में बंटी मिठाईयां

उधर, संस्थान के एमडीए प्रधानाचार्य शिवानी गुलेरिया ने ध्रुव द्वारा प्रदेश भर में संस्थान का नाम रोशन करने की खुशी में सभी छात्रों व स्टाफ को मिठाई बांटी। साथ ही ध्रुव को बेहतर भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं दी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख