Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeयूटिलिटीHP Board 12th Result: छात्रों को 24 घंटें में मिलेगा 12वीं का...

HP Board 12th Result: छात्रों को 24 घंटें में मिलेगा 12वीं का सर्टिफिकेट, जानें कैसे

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का तीनों संकायों आर्ट्स, कार्मस और सांइस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया। आज घोषित किया गया 12वीं कक्षा का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा। रिजल्ट घोषित करने के साथ ही अब शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को एक और बड़ी सुविधा दी है। छात्र अगले 24 घंटे में अपना सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकेंगे।

डीजी लॉकर में मिलेंगे सर्टिफिकेट

दरअसल हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही इसे डीजी लॉकर पर भी अपलोड कर रहा है। डीजी लॉकर पर मार्कशीट अपलोड करने से छात्रों को अगले 24 घंटों में अपने सर्टिफिकेट मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें : HP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आउट: बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें- जानें प्रक्रिया

विद्यार्थी डीजी लॉकर से अपना सर्टिफिकेट निकाल पाएंगे। यह जानकारी स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैजवा ने दी।

शिक्षा बोर्ड ने शुरू की डीजी लॉकर की सुविधा

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए डीजी लॉकर की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा बीते साल से शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल वासियों पर चढ़ा पंजाब से भी ज्यादा कर्ज: सुक्खू सरकार में टूटे रिकॉर्ड

डीजी लॉकर पर सत्र 2023 की 12वीं की परीक्षा के प्रोवोजिनल सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए गए थे। डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलने से विद्यार्थी जब चाहे अपने दस्तावेज की प्रतिलिपि खुद ही निकाल सकेंगे।

हिमाचल से बाहर बाहर बैठे छात्रों को मिलेगा फायदा

छात्र मोबाइल एप या कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटल लॉकर की अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: HP Board 12th Result: कामाक्षी और छाया ने किया टॉप, 98.80 अंक किए हासिल

बहुत से ऐसे छात्र जो कि हिमाचल से बाहर या विदेशों के संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं, बोर्ड से सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए जाने की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवा दिए हैं।

41 छात्रों ने किया टॉप, जिसमें 30 छात्राएं

बता दें कि शिक्षा बोर्ड ने इस बार मात्र परीक्षाओं के 25 दिन बाद ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 12वीं की परीक्षा में 85,777 अभयर्थी बैठे थे। जिसमें से 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। तीन संकायों में 41 छात्रों ने टॉप किया है, जिसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments