#उपलब्धि

June 15, 2025

हिमाचल: मां के बिना पला-बढ़ा उदित, सेना में बना लेफ्टिनेंट, पेश की मिसाल

बचपन के संघर्ष को- कामयाबी में बदल दिया

शेयर करें:

Lieutenant Udit Palsara

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के छोटे से गांव कोटली डवाहन से ताल्लुक रखने वाले उदित पालसरा ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उदित की इस सफलता की खबर जब गांव में पहुंची तो हर ओर खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिजनों की आंखों में गर्व और भावुकता की झलक साफ दिखाई दी।

बचपन से ही किया संघर्ष

उदित के जीवन की राह आसान नहीं रही। महज चार साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। इस दर्दनाक हादसे के बाद उनके पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी उनके पिता राजेश कुमार, बड़ी बहन रचना और दादी ने संभाली।

यह भी पढ़ें : हिंदू लड़की अपहरण मामला- BJP नेताओं सहित कई लोगों पर दर्ज हुआ मामला

राजेश कुमार एक साधारण डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं और बहन रचना वर्तमान में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं।

गांव के स्कूल से शुरू किया सफर

उदित की शुरुआती शिक्षा गांव के ही आलोक भारती विद्यालय कोटली में हुई। यहीं से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मंडी कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने अनुशासन, समर्पण और मेहनत को कभी अपने जीवन से अलग नहीं होने दिया।

परिवार और शिक्षकों को दिया श्रेय

जनवरी 2024 में उदित का चयन भारतीय सेना के लिए प्रशिक्षण हेतु हुआ। इसके बाद उन्होंने देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी में 18 महीनों का कठिन प्रशिक्षण पूरा किया। 14 जून 2025 को उन्होंने सफलता पूर्वक इस प्रशिक्षण को समाप्त कर लेफ्टिनेंट की वर्दी धारण की।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश : पायलट और मासूम समेत 5 लोगों ने त्यागे प्राण, मौके पर NDRF की टीमें

अपनी उपलब्धि पर उदित ने कहा कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन उनके पिता, बहन, दादी और शिक्षकों ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें कभी हार मानने नहीं दी। उन्होंने कहा कि यह कामयाबी सिर्फ उनकी नहीं बल्कि पूरे परिवार की मेहनत का नतीजा है।

गांव में जश्न का माहौल

उदित की कामयाबी से कोटली डवाहन गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने इस पर गर्व जताते हुए कहा कि उदित जैसे युवाओं से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख