#उपलब्धि

May 7, 2024

हलवाई की बेटी ने मैरिट सूची में हासिल किया 10वां रैंक, शिक्षक बनना है सपना

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज यानी मंगलवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। हर बार की तरह इस बार भी मेरिट में प्रदेश की बेटियों का बोलबाला रहा। मेरिट में आने वाली कई बेटियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने विकट परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। ऐसी ही एक बेटी हिमाचल के ऊना जिला की पायल है।

बंगाणा की पायल ने हासिल किए 690 अंक

जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के एक निजी स्कूल की छात्रा पायल देवी ने 10वीं में 700 में से 690 अंक हासिल कर मेरिट सूची में 10वां स्थान हासिल किया है। यह भी पढ़ें : 3 हजार रुपए प्रतिमाह कमाते हैं पिता, बेटी बिना ट्यूशन के बनी सेकंड टॉपर बेटी की इस उपलब्धि से उसके माता पिता में खासा उत्साह है। पायल देवी के पिता चैंचल सिंह हलवाई का काम करते हैं। जबकि उनकी माता रंजना देवी गृहिणी हैं।

पिता करते हैं हलवाई की दुकान

पायल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा शिक्षकों को दिया है। हलवाई की दुकान करने वाले उसके पिता चैंचल सिंह ने कहा कि बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें नाज है। यह भी पढ़ें: 10वीं में रिधिमा ने किया पूरे हिमाचल में टॉप, 6 विषयों में 100/100 अंक पायल बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। पिता ने उम्मीद जताई है कि उनकी बेटी आने वाले समय में उनका नाम रोशन करेगी।

पायल का अध्यापक बनना है सपना

वहीं पायल देवी ने बताया कि वह अध्यापक बनना चाहती है। अध्यापक बनकर वह निर्धन लोगों के बच्चों को पढ़ाना चाहती है, ताकि वह शिक्षा से वंचित ना रह सकें और जरूरतमंद परिवारों की मदद हो सके। यह भी पढ़ें : निजी कंपनी में काम करते हैं पिता, बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़ कर किया टॉप वहीं पायल के स्कूल प्रबंधक राकेश शर्मा ने कहा कि पायल शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ अन्य एक्टिविटी में भी अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। पायल ने आज मेरिट में आकर उनके स्कूल का भी नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने पायल को बधाई दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख