#उपलब्धि

May 17, 2025

हिमाचल: 12th की टॉपर महक: परीक्षाओं में ही उठ गया था पिता का साया, फिर भी नहीं मानी हार

गम में डूबा था परिवार, फिर भी नहीं हुई विचलित लिखी सफलता की इबारत

शेयर करें:

mehak 12th toper

ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम में हिमाचल के ऊना जिला के गगरेट की महक ने टॉप किया है। महक ने 97.2 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। महक सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूलए गगरेट की छात्रा है। बड़ी बात यह है कि महक ने घर की विपरित परिस्थितियों के बावजूद इस सफलता को हासिल किया है।

 

दरअसल महक जब 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रही थी, तभी उसके पिता बीमार पड़ गए। परिवार को महक के पिता के इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों से लेकर लुधियाना तक के चक्कर लगाने पड़े। इसी बीच महक की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं और कुदरत ने भी महक की परीक्षा ले ली। वार्षिक परीक्षाओं के बीच ही महक के 49 वर्षीय पिता नसीब कुमार का निधन हो गया। 

वार्षिक परीक्षाओं के बीच हुआ था पिता का निधन

महक की एक तरफ वार्षिक परीक्षाएं चल रही थी और दूसरी तरफ उसके सिर से पिता का साया उठ गया। घर में कोहराम मच गया। इस सब के बाद भी महक ने ना हिम्मत हारी और ना ही विचलित हुई। महक ने दृढ़ संकल्प के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। यह ऐसा नाजुक दौर था, जब एक तरफ परीक्षा की तैयारी और दूसरी तरफ मां का सूना चेहरा। ऐसे स्थिति में बड़े बड़े लोग हार मान जाते हैं, लेकिन महक ने हिम्मत नहीं हारी। जिसकी बदौलत ही आज इस होनहार बेटी ने सफलता की बड़ी इबारत लिख डाली। जिसने उसके पिता का नाम रोशन कर दिया।

युवाओं के लिए प्रेरणा

महक की सफलता की कहानी उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो विपरीत परिस्थितियों में हार मानने लगते हैं और जिंदगी को कोस कर भगवान के भरोसे छोड़ देते हैं। महक का छोटा भाई 9वीं कक्षा में पढ़ रहा है। वहीं अब महक  बीएससी करेगी। उसका लक्ष्य शिक्षिका बनकर सुशिक्षित समाज की परिकल्पना को साकार करना है।

 

टॉप-10 में 61 बेटियां, बेटियां फिर अव्वल

हिमाचल बोर्ड द्वारा जारी टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 75 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 61 छात्राएं और केवल 14 छात्र हैं। यह आंकड़ा बताता है कि हिमाचल की बेटियां पढ़ाई में लगातार आगे बढ़ रही हैं और हर साल खुद को साबित कर रही हैं।

संयुक्त दूसरे स्थान पर धर्मशाला, बैजनाथ और रैत की बेटियां

महक के बाद 96.6% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तीन छात्राओं ने साझा किया है:

  • खुशी – धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शामनगर (धर्मशाला)
  • जाह्नवी ठाकुर – भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ
  • अंकिता – सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रैत

यह भी पढ़ें : HP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट : तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप-10 में लड़कों को पछाड़ा

डीसी कांगड़ा और बोर्ड चेयरमैन ने किया रिजल्ट जारी

परीक्षा परिणाम की औपचारिक घोषणा डीसी कांगड़ा और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा ने की। बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस बार प्रदेश भर में 12वीं कक्षा का कुल परिणाम 83.16% रहा है।

परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल

महक की इस उपलब्धि से न सिर्फ उसका परिवार, बल्कि पूरा स्कूल गौरवांवित है। स्कूल स्टाफ और प्रिंसिपल ने महक को सम्मानित किया और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बताया। महक के पिता सरकारी नौकरी में हैं, जबकि मां एक गृहिणी हैं। दोनों ने बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख