#उपलब्धि
August 23, 2025
हिमाचल का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट: क्लियर किया SSB- प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं पिता
जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का एक और बेटा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने वाला है। लेफ्टिनेंट पद के लिए शिव मंथन का चयन तकनीकी प्रवेश योजना (TES-54) के जरिए हुआ है। शिव मंथन घुमारवीं उपमंडल के अमुरपुर गांव के निवासी हैं।
शिव मंथन वर्तमान में NIT हमीरपुर में मैथ्स और कंप्यूटिंग साइंस में बी.टेक कर रहे हैं। इस वक्त वो तीसरे सेमेस्टर में हैं। शिव NCC आर्मी विंग से भी जुड़े हुए हैं। लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित होने से शिव ने बिलासपुर और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें : आंखों के सामने पल भर में छिन गई रोजी-रोटी, 30 कमरों का भवन ताश के पत्तों की तरह बिखरा
12 अगस्त से शिव ने इलाहाबाद के SSB चयन केंद्र में हुए साक्षात्कार में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने स्क्रीनिंग टेस्ट, मुख्य साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा तीनों चरण सफलतापूर्वक पास किए। अंतिम रूप से 11 SSB इलाहाबाद ने उन्हें अनुशंसित किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी, तीन दिन और सताएगा मौसम- यहां जानें
रक्षा मंत्रालय का एकीकृत मुख्यालय जल्द ही मेरिट लिस्ट और जॉइनिंग लेटर जारी करेगा। चयनित उम्मीदवार जनवरी 2026 से बी.टेक कार्यक्रम में प्रवेश लेंगे और पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन पाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की 'वोट चोर, कुर्सी छोड़' रैली में बवाल, CM सुक्खू-विक्रमादित्य के समर्थक भिड़े
शिव की सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से ग्रामीण पृष्ठभूमि का कोई भी युवा भारतीय सेना में अपनी जगह बना सकता है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले शिव के पिता चमन लाल प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं जबकि माता गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: फर्जी दस्तावेज लेकर MBBS काउंसलिंग में पहुंची युवती, ऐसे हुआ खुलासा
शिव मंथन की सफलता ना सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा है बल्कि उनके माता-पिता का संघर्ष और मेहनत भी इस सफलता के हिस्सेदार हैं। शिव इस बात की मिसाल बन गए हैं कि अगर इंसान के पास फोकस हो तो वो कुछ भी कर सकता है, कोई भी परीक्षा पास कर सकता है।