ज्वालामुखी (कांगड़ा)। हिमाचल के कई युवा सेना की वर्दी पहन कर देश सेवा कर रहे हैं। प्रदेश के इन युवाओं ने सेना की वर्दी पहन अब तक ना जाने कितने ही आतंकियों को ढेर किया है। ऐसे ही हिमाचल के जवान एक जवान मेजर भावुक शर्मा को उनके साहस और अदम्य साहस के लिए सेना पदक से सम्मानित किया गया है। मेजर भावुक ने कश्मीर घाटी में एक आतंकी को ढेर किया था।
कश्मीर के बारामुला में ढेर किया था आतंकी
भारतीय सेना में तैनात मेजर भावुक शर्मा कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी के रहने वाले हैं। उन्हें पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नॉर्दर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल ने सेना पदक से सम्मानति किया।
भावुक शर्मा को सेना पदक से किया सम्मानित
भावुक शर्मा को यह सम्मान मिलने से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। बता दें कि ज्वालामुखी के वार्ड नंबर 7 निवासी संजय शर्मा के बेटे भावुक शर्मा 21 साल की आयु में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल में भर्ती हुए थे।
सेना पदक मिलने से परिवार में खुशी का माहौल
पिता संजीव शर्मा ने बताया कि 2023 में भावुक शर्मा की ड्यूटी कश्मीर घाटी के बारामूला में लगी थी। इस दौरान उन्हें एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी। काफी समय तक चली मुठभेड़ में भावुक ने एक आतंकी को मार गिराया।
21 साल की उम्र में बने थे लेफ्टिनेंट
मेजर भावुक शर्मा ने दसवीं तक की शिक्षा ज्वालामुखी के सरस्वती बाल भारती स्कूल में कीए इसके बाद 12वीं कक्षा डीएवी स्कूल चंडीगढ़ से पास की। 21 साल की उम्र में भावुक लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में भर्ती हुए थे।
यह भी पढ़ें : गजब का टोपीबाज: DC को ही थमा दिया एक्सपायरी वाला कोल्ड ड्रिंक-फिर..
2023 से वह जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। मेजर भावुक के पिता संजीव शर्मा सेवानिवृत्त एसीएफ हैं और माता आशा शर्मा गृहिणी हैं। माता.पिता के अलावा परिवार में पत्नी राविया शर्मा और बेटी काशवी शर्मा हैं।