#उपलब्धि

June 6, 2024

हिमाचल की बेटी सोनाक्षी इंडियन नेवी में बनी लेफ्टिनेंट: पिता भी थे सेना में कैप्टन

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का लोहा मनवा रही हैं। बेटियां देश-विदेश में कई बड़े मुकाम हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में अब एक और बेटी का का नाम सूबे के जिला कांगड़ा जिला से जुड़ गया है। कांगड़ा कि इस बेटी का चयन इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। जिसके चलते बेटी ने समूचे देश में वीरभूमि हिमाचल का नाम रोशन किया है।

ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत

मिली जानकारी अनुसार जिला कांगड़ा के तहत आते नूरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हटली-जम्बाला की बेटी सोनाक्षी का चयन इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के आयुष ने बिना कोचिंग पास की नीट परीक्षा: 720 में इतने अंक मिले लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने के जब सोनाक्षी पहली बार अपने गांव पहुंची तो परिजनों सहित क्षेत्र वासियों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया हुआ था। जिसके चलते उन्होंने सोनाक्षी का फूल-मालाओं व ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया।

दादा और पिता भी थे सेना में

सोनाक्षी ने बताया कि पिता भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं और बचपन से सेना में जाने के लिए उन्हीं से प्रेरित होती रही। सोनाक्षी ने कहा कि परिवार में दादा भी सेना से सेवानिवृत हुए हैं। हमारा परिवार हमेशा से ही सेना को महत्व देता रहा है। मेरे माता-पिता की मेहनत व आशीर्वाद से ही संभव हो सका जिस कारण आज मैं यह मुकाम हासिल कर पाई हूं।

सफलता पाने का नशा करें न युवा

यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहले ही दिन लिया 295 करोड़ का फैसला: 80 दिन बाद एक्शन शुरू सोनाक्षी ने नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर किसी को नशे का आदि बनना है तो सफलता पाने का नशा करो। वहीं, सोनाक्षी ने कहा कि अगर आप किसी एक सपने को लेकर जी तोड़ मेहनत करते हैं तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। सफलता पाने का नशा आपका जितना बड़ा होगा तो अचीवमेंट भी आपकी उतनी ही बड़ी होगी।

बधाई देने घर पहुंच रहे हैं लोग

बहरहाल, सोनाक्षी के गांव में खुशी का माहौल है, जहां क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं। सोनाक्षी के माता-पिता ने भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि, हमें अपनी बेटी पर गर्व है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख