#उपलब्धि
February 6, 2025
हिमाचल के बेटे ने अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीते दो स्वर्ण पदक, देश का बढ़ाया मान
अखिल ठाकुर के गांव में खुशी का माहौल
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के युवा विदेशी धरती पर भी देश सहित हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रतिभाशाली युवा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला का अखिल ठाकुर है। अखिल ठाकुर ने किक बॉक्सिंग में विदेशी धरती पर हिमाचल का नाम रोशन किया है। अखिल ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते हैं।
अखिल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के डेलग गांव के रहने वाले हैं। अखिल ठाकुर की इस शानदार जीत से ना सिर्फ उनके परिजन बल्कि पूरे गांव में जश्न का माहौल है। परिवार और गांव के लोग अखिल पर गर्व महसूस कर रहे है। परिवार ने लोगों का मुहं मीठा कर बेटे की खुशी का इजहार किया है।
बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता पहली से पांच फरवरी तक चली। इस प्रतियोगिता में 14 देशा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें हिमाचल के किक बॉक्सर अखिल ठाकुर ने किक लाइट इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में दो स्वर्ण पदक डाल दिए।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की फजीहत: पेमेंट ना मिली तो ठेकेदार ने सरकारी दफ्तर से उठा लिया फर्नीचर
अखिल ठाकुर इससे पहले भी कंबोडिया में आयोजित हुई एशियाई किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा, वे वर्ल्ड चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप में भी भाग ले चुके हैं। अखिल ठाकुर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मुख्य कोच परशुराम अवार्डी डॉ संजय यादव को दिया है। अखिल ठाकुर ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग से ही वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाया है।
इसके अलावा अखिल ठाकुर अपनी सफलता का श्रेय हिमाचल किक बॉक्सिंग संघ के जनरल सेक्रेटरी हंसराज शर्मा, कोच मनोज पटियाल और अपने परिवार को दिया। उन्होंने बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा और एनटीपीसी कोल्डम का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग और प्रोत्साहन से यह सफलता संभव हुई।