#उपलब्धि

May 14, 2024

हिमाचल के होनहार हरियाणा से आगे: CBSE रिजल्ट में बेटियां अव्वल

शेयर करें:

शिमला। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बीते कल 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है। नतीजों में छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे रहीं।दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों का प्रदर्शन हरियाणा से बेहतर रहा है।

राजधानी में बेटियों ने मारी बाजी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के होनहारों ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। शहर के सभी स्कूलों में बारहवीं के कला संकाय में देविका कैंथल ने सबसे अधिक 98.2 फीसदी अंक लेकर टॉप किया है। यह भी पढ़ें: मारकंडा का जलवा कायम: भारी भीड़ संग किया नामांकन, समझें समीकरण इसके अलावा कला संकाय में 98 फीसदी अंक के साथ वंशिका डोगरा, आंचल ने 97.8, ओजस विजयवर्गीय ने 97.6, आशिमा शर्मा ने 97.4, सूर्यांशी खाक्टा ने 97.4, सृजन शर्मा 97.4, महक लेब्रान ने 96.6 और स्नेहा कंवर ने 96.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

बेटों से आगे रहीं बेटियां

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में दसवीं का कुल परिणाम 97.26 फीसदी रहा। जिसमें 97.98 फीसदी छात्राएं और 96.69 फीसदी छात्र पास हुए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी विभूति ठाकुर बनी लेफ्टिनेंट: पति भी सेना में दे रहा सेवाएं इस साल कुल 16,791 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। जिसमें 9,366 छात्र और 7,425 छात्राएं शामिल रहीं। हालांकि, परीक्षा में कुल 16,757 विद्यार्थी बैठे। इनमें 9344 छात्र और 7413 छात्राएं शामिल रहीं। जिसमें से 9035 छात्र और 7263 छात्राएं पास हुईं।

शानदार रहा परीक्षा परिणाम

वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारहवीं कक्षा का परिणाम 94.53 फीसदी रहा। इसमें 96.41 फीसदी छात्राएं और 92.95 फीसदी छात्र पास हुए। इस परीक्षा में कुल 10,576 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। जबकि, परीक्षा में 10,533 विद्यार्थी शामिल हुए। यह भी पढ़ें: 62 साल की उम्र में ट्रेकिंग पड़ी भारी: अचानक से बिगड़ी तबियत- थम गई सांसें इनमें से 5718 छात्रों और 4815 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें से कुल 9957 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। जिनमें से 5315 छात्र और 4642 छात्राएं पास हई हैं।

हिमाचल से पिछड़ा हरियाणा

उधर, इस साल हरियाणा में दसवीं का कुल परिणाम 91.65 फीसदी रहा। जिसमें 94.60 फीसदी छात्राएं और 89.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि, 12वीं कक्षा का परिणाम 89.94 फीसदी रहा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख