#उपलब्धि
September 5, 2025
हिमाचल : केमिस्ट की बेटी का भारतीय सेना में चयन, ट्रेंनिंग के लिए जाएगी बिहार
छोटी बहन एशानिया पिरटा चंबा मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रही है
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की बेटियां लगातार अपनी मेहनत और लगन से नए मुकाम हासिल कर रही हैं। इसी कड़ी में जुब्बल उपमंडल के झालडी गांव की होनहार बेटी अर्शिता पिरटा ने भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) वुमन में चयन पाकर अपने परिवार, क्षेत्र और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
अर्शिता ने अपनी स्कूली शिक्षा लोरेंटो कान्वेंट स्कूल तारा हॉल, शिमला से पूरी की और उसके बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बी.ई. एरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। अब उनका चयन सेना में हुआ है और वे 11 महीने की ट्रेनिंग के लिए गया (बिहार) रवाना होंगी।
उनके पिता विजय पिरटा केमिस्ट हैं, मां अनिशा पिरटा शिमला के लालपानी स्कूल में बतौर लेक्चरर तैनात हैं, जबकि छोटी बहन एशानिया पिरटा चंबा मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रही है।
अर्शिता ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उनका कहना है कि मां-पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई और करियर के लिए प्रेरित किया, तभी यह मुकाम हासिल हो पाया।
अर्शिता की उपलब्धि से झालडी गांव और पूरे जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीण, रिश्तेदार और स्थानीय लोग परिवार को बधाई देने पहुंच रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग गर्व व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
अर्शिता की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि बेटियां किसी से कम नहीं, मेहनत और संकल्प से हर सपना पूरा किया जा सकता है। उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है और खासकर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को संदेश देती है कि लगन और मेहनत से कोई भी मंजिल पाना असंभव नहीं।