#हादसा
November 3, 2025
हिमाचल: जल्दी में था कार चालक, सड़क पार कर रही महिला को बुरी तरह रौंदा; थमी सांसें
कार की टक्कर से दूर जाकर गिरी महिला, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शेयर करें:

पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर वाहन चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पार कर रही महिला को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब क्षेत्र के गोंदपुर में हुआ है। बताया जा रहा है कि मंजू देवी नाम की एक प्रवासी महिला सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार की टक्कर से महिला दूर जाकर सड़क पर गिरी और बुरी तरह से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड- लंदन में होंगे सम्मानित, जानें पूरी खबर
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि यह पूरा हादसा पास ही स्थित एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क पार करते समय सतर्क रहें और वाहन चालक निर्धारित गति सीमा का पालन करें।
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस और परिवहन विभाग के अनुसार अधिकतर मामले तेज रफ्तार, लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण सामने आ रहे हैं। विशेष रूप से सिरमौर, सोलन और मंडी जिलों में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े चिंताजनक स्तर तक पहुंच चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि गोंदपुर क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।