#हादसा
March 19, 2025
हिमाचल : लापरवाही ने उजाड़ा परिवार, PGI में शख्स ने ली अंतिम सांस- पत्नी की हालत नाजुक
कार में सवार थे एक ही परिवार के पांच लोग
शेयर करें:
ऊना। हिमचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर जिला मुख्यालय ऊना के मिनी सचिवालय चौक पर हुए कार हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने PGI में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। व्यक्ति पिछले करीब तीन दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था।
मृतक की पत्नी भी PGI में उपाचारधीन हैं। जबकि, हादसे में घायल हुए अन्य तीन लोग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दाखिल हैं। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
आपको बता दें कि यह दर्दनाक कार हादसा बीते शनिवार देर रात को पेश आया था। जिला मुख्यालय ऊना के मिनी सचिवालय चौक पर अंब की ओर से आ रही कार नंबर HP72-3901की डीजल टैंक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक दम से जोरदार धमाका हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के वक्त कार में दो महिलाओं समेत पांच लोग सवार थे- जो कि हादसे के बाद कार में ही फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को क्षतिग्रस्त कार में से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहंचाया।
जहां मौजूद डॉक्टरों ने घायल पति-पत्नी को PGI रेफर दिया। यहां उपचार के दौरान पति ने दम तोड़ दिया। जबकि, मृतक की पत्नी समेत अन्य चार अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मृतक की पहचान अशरफ मोहम्मद के रूप में हुई है। हादसे के वक्त कार अशरफ ही चला रहा था।
कार सवार सभी लोग अंब उपमंडल के धुसाड़ा गांव के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।