#अपराध

March 19, 2025

हिमाचल : जंगल में घूमने निकले 4 युवक हुए लापता- एक खड्ड से बरामद, खोज जारी

स्थानीय पुलिस और बचाव दल तलाश में जुटे हुए हैं

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश में लगातार गुमशुदगी की खबरों ने जनता को चिंता में डाल दिया है। एक ओर जहां शिमला में 2 किशोरियों सहित 3 लड़कियां गायब है, वहीं, ऊना जिला से भी 4 युवकों के गुमशुदगी की खबर सामने आई है। ऊना जनपद के थाना बंगाणा के तहत गांव सोहारी से मंगलवार को चार युवक जंगल की ओर घूमने निकले थे। लेकिन देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

2 युवक निकले सुरक्षित

रात होते-होते जब युवक घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से जंगल के विभिन्न हिस्सों में तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान दो युवकों को देर रात सुरक्षित जंगल से बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें : प्लास्टिक ड्रम में पति के 15 टुकड़े कर शिमला-कसौल घूमती रही पत्नी, बदबू आने पर हुआ खुलासा

एक युवक का शव बरामद

हालांकि, तीसरे युवक अद्विक निवासी सोहारी, तहसील बंगाणा, जिला ऊना का शव करीब 10:00-10:30 बजे खड्ड (बरसाती नाले) में पानी के अंदर पाया गया। शव को तुरंत बाहर निकाला गया और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के शवगृह में भेजा गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चौथा युवक अभी लापता

इस घटना में चौथा युवक, सक्षम अभी भी लापता है। स्थानीय पुलिस और बचाव दल उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक जंगल में घूमने गए थे, लेकिन अद्विक का शव कैसे खड्ड में पहुंचा और सक्षम लापता क्यों हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कर्मी निकला चिट्टा तस्कर- विभाग ने लिया एक्शन, नौकरी से हुआ सस्पेंड

घटना के बाद सहमा क्षेत्र

इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में गहरा दु:ख और चिंता का माहौल है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से जंगल के विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख