#हादसा

January 3, 2026

हिमाचल BREAKING : सुबह-सवेरे गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौ*त

पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है

शेयर करें:

two people car road himachal police chamba

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आज सुबह-सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

हादसे में दो लोगों की  मौत

आपको बता दें कि हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर ईंट नाला के पास पेश आया है। जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे- जिनमें से सिर्फ एक ही बच पाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने नाके पर रोकी बोलेरो : अंदर बैठे युवकों से मिला ढेर सारा चिट्टा, हुए अरेस्ट

गहरी खाई में गिरी कार

हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल, पुलिस टीम और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

गाड़ी के उड़े परखच्चे

जांच में पाया गया है कि तीनों लोग ऑल्टो कार में सवार होकर तीसा से चंबा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : धर्मशाला छात्रा मौ*त मामला दिल्ली पहुंचा- 36 घंटों में नहीं हुई कोई गिरफ्तारी, पुलिस घर- कॉलेज छान रही

(NOTE: खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। अभी तक मृतकों और घायल की पहचान के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।)

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख