#हादसा

January 18, 2025

हिमाचल : आपस में टकराए दो पैराग्लाइडर, पायलट के साथ पर्यटक भी थे सवार

एक पर्यटक ने तोड़ा दम, पायलट घायल

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा पेश आया है। यहां भुंतर के गड़सा में दो पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए हैं। हादसे में पैराग्लाइडिंग कर रहे एक पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, पैराग्लाइडर पायलट भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

आपस में टकराए दो पैराग्लाइडर

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने सैलानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैसा कमाने के लिए घर से मीलों दूर रह रहा था व्यक्ति, परिवार को मिली बुरी खबर

उड़ान भरते पेश आया हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल शाम को गड़सा में दो पैराग्लाइडरों ने उड़ान भरी थी। इसी दौरान दोनों पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए। इस दौरान दोनों पैराग्लाइडर पायलट के साथ पर्यटक भी मौजूद थे।

पर्यटक की मौत, पायलट घायल

इस हादसे में एक सैलानी की मौत हो गई। जबकि, पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया- जिसे उपचार के लिए ढालपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय जयेश के रूप में हुई है- जो कि कोयंबटूर का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, फिर बढ़े सीमेंट के दाम- यहां देखें रेट लिस्ट

कैसे पेश आया हादसा?

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया कि दोनों पायलट के पास लाइसेंस है और उनके पैराग्लाइडर भी पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत हैं। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों पैराग्लाइडर आपस में कैसे टकरा गए।


मामले की पुष्टि करते हुए ASP कुल्लू संजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा सप्लाई करने जा रहा था तस्कर, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी कुल्लू की प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट राइसन  में एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हुआ था। यह हादसा उड़ान भरते समय पेश आया था। इस हादसे में एक टूरिस्ट की मौत हो गई थी और एक पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख