#हादसा

April 29, 2025

हिमाचल : कोल्ड ड्रिंक और नमकीन ने रोकी दिल की धड़कन, परिवार ने खोए दो कमाऊ पूत

पुलिस ने सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में दो चचेरे भाइयों की मौत के पीछे नमकीन और कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद फूड प्वॉइजन और उससे हुआ हार्ट अटैक बड़ा कारण रहा। मृतकों की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।

कोल्ड ड्रिंक और नमकीन ने रोकी दिल की धड़कन

पहले यह माना जा रहा था कि दोनों ने कोल्ड ड्रिंक और नमकीन खाने से पहले कोई नशीली चीज ली होगी। मरने के बाद दोनों के शव नीले पड़ गए थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में किसी भी नशीली वस्तु के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें : तपते हिमाचल के लिए राहत की खबर : बरसने वाली हैं राहत की बूंदें, अंधड़ का अलर्ट जारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि चचेरे भाइयों गिरीश कुमार (18) और अरविंद (21) की मौत फूड प्वॉइजनिंग के कारण हार्ट अटैक से हुई है। बेटों की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। जबकि, पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।

परिजनों को अब भी यकीन नहीं

इस रिपोर्ट से पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने नमकीन और कोल्ड ड्रिंक के सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा है। उधर, मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की थ्योरी उन्हें समझ नहीं आ रही है। उत्तरप्रदेश के बदायूं के रहने वाले दोनों भाई एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे।

यह भी पढ़ें :  BREAKING: बाहरी राज्यों के इन रूट्स पर बस सेवाएं बंद करेगा HRTC, यहां जानें वजह

ड्यूटी से घर आते ही पी ली कोल्ड ड्रिंक

सोमवार को ड्यूटी से लौटकर दोनों कोल्ड ड्रिंक के साथ नमकीन खा रहे थे। उसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। दोनों के शरीर का तापमान बढ़ गया। परिजनों ने सोचा कि दोनों को बुखार आ गया है। उन्होंने उनके सिर पर ठंडे पानी की पट्टी रखी। बाद में सेहत नहीं सुधरने से परिजन उन्हें बद्दी के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस मौत के कारण की जांच के लिए सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

परिवार का आर्थिक सहारा थे दोनों

दोनों चचेरे भाइयों की मौत से परिजनों में मातम की स्थिति है। गिरीश और अरविंद दोनों अपने परिवार के लिए कमाई का एकमात्र सहारा थे। स्थानीय लोगों और परिजनों ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है, साथ ही पुलिस और प्रशासन से खाद्य सामग्री के पैकेट्स की गुणवत्ता की नियमित जांच करने को भी कहा है, ताकि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख