#हादसा

October 10, 2024

हिमाचल : बजरी लेकर जा रहा ट्रैक्टर बीच सड़क पलटा, नीचे आ गए तीन लोग

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला में एक बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया है। ज्वाली क्षेत्र के पनालथ में एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया है। हादसे के समय ट्रैक्टर में तीन लोग सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

बजरी लेकर जा रहा था ट्रैक्टर

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ये ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में बजरी लेकर जा रहा था। उस वक्त ट्रैक्टर में चालक समेत दो अन्य लोग बैठे हुए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा ईंटों से भरा ट्रक, दो थे सवार, एक भी नहीं बच पाया

ट्रैक्टर के नीचे आ गए तीन लोग

जानकारी के अनुसार, हरसर सोसायटीज से बजरी लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक चादर में खड़ा हो गया। हादसे में चालक समेत दो अन्य लोग ट्रैक्टर के नीचे आ गए। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर खींच कर नीचे किया और तीनों लोगों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। ट्रैक्टर के नीचे आने से तीनों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान

  • रोमित सिंह (31) निवासी पनालथ
  • संगम कुमार (22) निवासी पोलियां, फतेहपुर
  • सूरज कुमार (27) निवासी जैंद, इंदौरा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : इंटीरियर डिजाइनर ने ठगे लाखों रुपए, जगह-जगह ढूंढ रहे लोग हादसे के बाद से घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया। मामले की पुष्टि SP नूरपुर अशोक रत्न के रूप में हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख