Monday, November 4, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल : इंटीरियर डिजाइनर ने ठगे लाखों रुपए, जगह-जगह ढूंढ रहे लोग

हिमाचल : इंटीरियर डिजाइनर ने ठगे लाखों रुपए, जगह-जगह ढूंढ रहे लोग

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सूबे में आए दिन कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। शातिर लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है।

लाखों डकार गया इंटीरियर डिजाइनर

जिले की पर्यटन नगरी मनाली में एक इंटीरियर डिजाइनर ने लोगों से ठगी की है। इंटीरियर डिजाइनर लोगों के लाखों रुपए लेकर गायब हो गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली बंपर भर्ती- भरे जाएंगे 115 पद, 22 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन

पहले में कर चुका है ठगी

बताया जा रहा है कि आरोपी इंटीरियर डिजाइनर के खिलाफ भुंतर थाने में पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। आरोपी की पहचान पीएच मोहम्मद मुनाजिल के रूप में हुई है- जो कि कर्नाटक के मंगलौर का रहने वाला है।

पैसे लेकर हुआ फरार

जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद ने पर्यटन नगरी मनाली में निर्माणाधीन भवन में इंटीरियर का काम लिया था। इसके लिए उसने लोगों से करीब 30 लाख रुपए लिए थे। मगर अब वो लोगों का काम नहीं कर रहा है और सारे पैसे लेकर कहीं फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा ईंटों से भरा ट्रक, दो थे सवार, एक भी नहीं बच पाया

घटिया सामान किया इस्तेमाल

आरोपी इंटीरियर डिजाइनर के खिलाफ शिकायत एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने लोगों से लाखों रुपए लिए, लेकिन काम के लिए बहुत घटिया सामान इस्तेमाल किया। उसके बाद काम बीच में ही रोक कर कहीं फुर्र हो गया। जिस-जिस उसने पैसे लिए सब लोग उसे ढूंढ रहे हैं। मगर उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिल पाया है।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि इंटीरियर डिजाइनर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments