#हादसा

January 11, 2025

हिमाचल घूमने आया था शख्स, देह लेकर घर लौटा परिवार- पसरा मातम

छुट्टियां बिताने आया था परिवार

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों सैलानी घूमने आते रहते हैं। मगर इसी बीच कुछ लोग अपनी जान भी गवां देते हैं। ताजा मामला हिमाचल के चंबा जिले से सामने आया है। यहां अपने परिवार के साथ घूमने आए पर्यटक की मौत हो गई है। व्यक्ति अपने परिवार के 25 सदस्यों के साथ हिमाचल घूमने आया था।

छुट्टियां बिातने आया था परिवार

बताया जा रहा है कि सभी लोग एक साथ बड़े उत्साह के साथ छुट्टियां बिताने आए थे। मगर व्यक्ति की मौत के बाद पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी में चिट्टे की खेप छुपाकर ले जा रहे थे दो दोस्त, नाके पर हुए अरेस्ट

घूमने आया था पर्यटक

जानकारी के अनुसार, बीती 8 जनवरी को 25 पर्यटकों का एक दल मुंबई से हिमाचल घूमने आया था। बीती रात ये सभी लोग डलहौजी में थे। जहां पर 63 वर्षीय नायारयण नायर नाम के एक व्यक्ति को अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा और वो बेसुध हो गया।

 

नारायण के परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी ले गए। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया। शुरुआती जांच में मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल : स्कूटी पर जा रहा था युवक, गले में फंसी चाइना डोर और...

मौत के कारणों का खुलासा

SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, मौत के असली कारणों का पता नहीं लग पाया है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख