चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में 59 साल के एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई है। व्यक्ति अपने घर में ही सीढ़ियों से गिर गया था। मृतक की पहचान रविंद्र सिंह के रूप में हुई है- जो कि शेरपुर गांव, डलहौजी का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि बीती 2 जून को रविंद्र सिंह अपने घर की सीढ़ियों से गिर गया था। इससे उसके सिर में काफी गंभीर चोट लगी थी। जिसके चलते परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए पठानकोट अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: सरकार से नाराज हुए टैक्सी ड्राइवर: CM की सजगता पर उठाया सवाल
जहां उपचार के दौरान रविंद्र की मौत हो गई। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
पंजाब के 4 युवक हिमाचल में अरेस्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ एक अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पंजाब नंबर कार को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार चार युवकों से 170 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए चिट्टे की कीमत 15 से 20 लाख रुपए है।
चारों तस्कर पंजाब के जिला अमृतसर के रहने वाले हैं। पुलिस को बीते कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि, पंजाब के कुछ युवा नशा तस्कर संजौली और आसपास के क्षेत्र के युवाओं...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हिमाचल में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी
हिमाचल में हो रही भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश में कई जगह तबाही का मंजर भी दिखने लगा है। प्रदेश भर में लैंडस्लाइड से 150 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। नदी-नालों का बढ़ता जलस्तर लोगों को पिछले साल की जलप्रलय की याद दिला रहा है। आज प्रदेश भर में भयंकर बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश के साथ बिजली गरजने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें