#हादसा

January 12, 2026

हिमाचल में एक चिंगारी से मची तबाही : राख के ढेर में दबे 9 लोग, नहीं मिल रहा सुराग- रेस्क्यू जारी

दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

शेयर करें:

Arki Fire Incident

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की कस्बे में आज सोमवार अल सुबह लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एक पुराना लकड़ी का मकान अचानक आग की चपेट में आ गया। शुरुआती तौर पर मकान से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और घर के भीतर रखे गैस सिलेंडरों के फटने से आग आसपास के रिहायशी इलाकों में फैल गई।

दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में प्रियांश नाम के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई लोग अंदर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला अनाथ और विधवाएं भी होंगी BPL सूची में शामिल, हजारों परिवारों को राहत

राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अर्की में भर्ती करवाया गया है। प्रशासन के अनुसार अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

नुकसान का किया जा रहा है आकलन

आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग के वाहनों को शिमला के बालूगंज, सोलन के बनलगी और अंबुजा सीमेंट क्षेत्र से मौके पर बुलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पाया जा सका। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि इस हादसे में सात से आठ मकान पूरी तरह प्रभावित हुए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चाय पीने गए ड्राइवर-कंडक्टर, खाई में लुढ़की स्टार्ट बस- महिला की मौ.त, बच्चे समेत 4 घायल

CM सुक्खू ने जताया गहरा दुख

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और राहत एजेंसियां पूरी तत्परता से काम कर रही हैं। स्थानीय विधायक संजय अवस्थी भी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख